वाराणसी। देव दीपावली पर काशी में स्वर्ग का एहसास हुआ। इन्ही सब के बीच चेतसिंह किला घाट पर योगी सरकार की पहल पर हुआ भव्य लेजर शो लोगों के दिल में अमिट छाप छोड़ गया। 20 मिनट का यह शो गंगा की उत्पत्ति और काशी को लेकर था जिसमें भगवान शिव भी समाहित थे। उनका शिव तांडव भी इस लेजर शो में दिखाया गया। वहीं क्रूज से विदेशी मेहमानों के साथ चेतसिंह किला घाट पर पहुंचे तो वो भी इस अद्भुत शो को देखकर अभिभूत हो गए और उनके मुंह से भी बरबस वाह निकल गया।