18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dev Deepawali: 26 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, काशी विद्वत परिषद ने की घोषणा

Dev Deepawali 2023: वाराणसी में काशी विद्वत परिषद ने बैठक करके सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि इस साल देव दीपावली 26 नवंबर को मनाई जाएगी। कई दिनों से चल रहा ये कंफ्यूजन काशी विद्वत परिषद ने दूर कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Dev Deepawali will be celebrated on 26th November in varanasi

Dev Deepawali in varanasi

Dev Deepawali 2023: इस साल देव दीपावली 26 नवंबर को मनाई जाएगी। वाराणसी में काशी विद्वत परिषद ने बैठक करके सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। काफी दिनों से देव दीपावली की तिथि को लेकर विद्वानों के बीच मंथन चल रहा था। देव दीपावली की तिथि पर उदया तिथि का पेंच फंसा था। हर कोई 26 और 27 नवंबर दोनों तारीख पर देव दीपावली की चर्चा कर रहा था। अब विद्वत परिषद ने सभी अटकलों विराम देते हुए तारीख को फाइनल कर दिया है। इस प्रकार अंततः 26 नवम्बर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।

पंचांगकारों को एक मत करने का शास्त्र सम्मत किया जाएगा प्रयास
काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि ‘काशी विद्वत परिषद एक पंचांग नियमन समिति का गठन करेगी। जिसमें सभी व्रतों और पर्वों पर एकरूपता के लिए चर्चा और संवाद किया जाएगा। सभी पंचांगकारों एक मत करने का शास्त्र सम्मत प्रयास किया जाएगा। जिससे हिंदू समाज में संदेह न हो। व्रतों पर्वों को लेकर भ्रम न पैदा हो। सनातन संस्कृति के रक्षा के लिए सभी धर्मशास्त्रियों और ज्योतिषीय तथा पंचांगो के संपादकों के साथ काशी विद्वत परिषद एक बैठक करेगी।’