
Dev Deepawali in varanasi
Dev Deepawali 2023: इस साल देव दीपावली 26 नवंबर को मनाई जाएगी। वाराणसी में काशी विद्वत परिषद ने बैठक करके सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। काफी दिनों से देव दीपावली की तिथि को लेकर विद्वानों के बीच मंथन चल रहा था। देव दीपावली की तिथि पर उदया तिथि का पेंच फंसा था। हर कोई 26 और 27 नवंबर दोनों तारीख पर देव दीपावली की चर्चा कर रहा था। अब विद्वत परिषद ने सभी अटकलों विराम देते हुए तारीख को फाइनल कर दिया है। इस प्रकार अंततः 26 नवम्बर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा।
पंचांगकारों को एक मत करने का शास्त्र सम्मत किया जाएगा प्रयास
काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि ‘काशी विद्वत परिषद एक पंचांग नियमन समिति का गठन करेगी। जिसमें सभी व्रतों और पर्वों पर एकरूपता के लिए चर्चा और संवाद किया जाएगा। सभी पंचांगकारों एक मत करने का शास्त्र सम्मत प्रयास किया जाएगा। जिससे हिंदू समाज में संदेह न हो। व्रतों पर्वों को लेकर भ्रम न पैदा हो। सनातन संस्कृति के रक्षा के लिए सभी धर्मशास्त्रियों और ज्योतिषीय तथा पंचांगो के संपादकों के साथ काशी विद्वत परिषद एक बैठक करेगी।’
Published on:
19 Sept 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
