19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi: यहां भोलेबाबा को भक्त खिलाते हैं गोलगप्पे और पान, जानें इस अनोखी परंपरा के बारे में

काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर में ऐसी मान्यता है कि बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, भागं आदि इत्यादि चढ़ाया जाता है, लेकिन यहां दो भक्त ऐसे हैं, जो महादेव को पान और गोलगप्पे चढ़ाते हैं।

2 min read
Google source verification
devotees_offer_golgappa_and_paan_to_baba_vishwanath_in_varanasi.jpg

यूपी की सबसे प्राचीन धर्मनगरी काशी समेत देश का कोना-कोना इस समय बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान है। सावन में लोगों की आस्था देखने लायक है। वहीं बात करें काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर की तो यहां दुनिया भर से लोग महादेव के दर्शन को आते हैं। साथ ही महादेव की प्रिय चीजें जैसे, बेलपत्र, धतूरा, भागं आदि इत्यादि उन्हें चढ़ाते हैं। लेकिन यहां महादेव के दो भक्त ऐसे भी हैं, जिनका महादेव को प्रसन्न करने का अंदाज बड़ा निराला है। दोनों भक्त भुल्‍लन पटेल और राजू गुप्‍ता अपने महादेव के लिए यहां के फेमस बनारसी पान और गोलगप्पे का भोग लगाते हैं। ऐसा वह कई सालों से करते आ रहे हैं, जो अब एक परंपरा का रूप ले चुकी है।

यह भी पढ़े - सावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजा के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपए, नई रेट लिस्ट जारी

डेढ़ सौ साल से भोलेनाथ को चढ़ा रहे पान

बता दें कि हमेशा ही बाबा विश्‍वनाथ को भक्त भांग, धतूरा और बेलपत्र ही चढ़ाया जाता है। हमेशा से ऐसी ही मान्यता रही है। लेकिन वाराणसी की ढूंढी राज गणेश मंदिर की गली में रहने वाले भुल्‍लन पटेल पान की दुकान चलाते हैं। वह और उनका परिवार करीब डेढ़ सौ साल से बाबा विश्वनाथ के लिए पान तैयार करता है। बाबा विश्वनाथ की आरती में चारों पहर ये पान उन्हें चढ़ाया जाता है। खबरों के मुताबिक, भुल्‍लन बाबा को चढ़ाए जाने वाले पान में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं। जिसमें वह तांबूल, कत्‍था और लौंग का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़े - कावड़ियों के भेष में रहकर जीआरपी पुलिस कांवड़ यात्रा पर रखेगी पैनी नजर

बाबा विश्वनाथ के लिए तैयार होते हैं गोलगप्पे

इसके अलावा राजू गुप्‍ता वाराणसी में गोलगप्पे की दुकान चलाते हैं। वह कई सालों से बाबा विश्वनाथ के लिए खास तरह के गोलगप्पे तैयार करते हैं, और उन्हें भोग लगाते हैं। उनकी दुकान पर चाहें जितनी ही लंबी ग्राहकों की लाइन क्यों न हो लेकिन वह बाबा विश्‍वनाथ के लिए गोलगप्‍पे और जामुन पहुंचाना नहीं भूलते। हालांकि राजू गुप्‍ता अपनी दुकान में मिलने वाली चाट में प्याज और लहसुन का बिल्कुल प्रयोग नहीं करते हैं।