27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, महिलाओं ने इस तरह की पूजा

Devotees take dip of faith at Ganga Ghats and Pray for Prosperity- काशी में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन देव दीपावली (Dev Deepawali) के उत्सव पर लोग खूबसूरत रंगोली और लाखों दीये जलाकर इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस बार वाराणसी के घाट 15 लाख दीयों की रोशनी से जगमग होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Devotees take dip of faith at Ganga Ghats and Pray for Prosperity

Devotees take dip of faith at Ganga Ghats and Pray for Prosperity

वाराणसी. Devotees take dip of faith at Ganga Ghats and Pray for Prosperity. काशी में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के दिन देव दीपावली (Dev Deepawali) के उत्सव पर लोग खूबसूरत रंगोली और लाखों दीये जलाकर इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस बार वाराणसी के घाट 15 लाख दीयों की रोशनी से जगमग होंगे। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और दीपदान करने का विशेष महत्व है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार की सुबह सूर्योदय से पूर्व ही आस्थावानों का जमावड़ा लगा रहा। हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए नदियों में स्नान कर उगते सूर्य को अर्घ्‍य देकर सुख और समृद्धि की कामना की। सुबह से ही घाटों पर दूर दूर तक आस्‍था का रेला लगा लगा और लोगों ने घाट पर दान पुण्य के साथ ही कार्तिक मास पर्यंत पूजन अनुष्ठान किया।

मान्यता है कि देव दीपावली पर व्रत रह कर वृष दान करने से शिव पद प्राप्त होता है। गो, हाथी, रथ घोड़ा व घृतादि का दान करने से संपत्ति वृद्धि और पूर्णिमा का व्रत रह कर श्रीहरि स्मरण-आराधना से सूर्य लोक की प्राप्ति होती है। कार्तिकी में स्वर्ण का मेष दान करने से ग्रह-योगों के कष्ट नष्ट होते हैं।

ये भी पढ़ें:देव दीपावली पर आकर्षण का केंद्र बनेंगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, मां गंगा के साथ-साथ भक्तों को होंगे इनके दर्शन

ये भी पढ़ें:काशी में प्रबोधिनी एकादशी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक होती है भीष्म की पूजा, बैकुंठ जाने का मिलता है फल

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग