28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के टकसाल सिनेमा गोली कांड में कोर्ट में फिर होगी जिरह, बाहुबली धनंजय सिंह पर हुआ था हमला

Varanasi News : जौनपुर के पूर्व संसद बाहुबली धनंजय सिंह पर टकसाल सिनेमा के पास हुए 21 साल पहले जानलेवा हमले मामले में फिर से जिरह होगी। यह जिरह आरोपी के आरोपों के बाद किये जाने का निर्णय कोर्ट ने लिया है।

2 min read
Google source verification
dhananjay_singh_was_attacked_in_varanasi_21_years_ago_cross-examined_court_1.jpg

Varanasi news

Varanasi News: कैंट थानाक्षेत्र के नदेसर चौकी क्षेत्र में 21 साल पहले टकसाल सिनेमा के पास पूर्व सांसद धंनजय सिंह पर हुआ जानलेवा हमले का मामला फिर गरमा गया है। धनंजय सिंह पर हमले के आरोपी आरोपी संदीप सिंह उर्फ पप्पू ने खुद का नाम इस हमले पर डालने पर आपत्ति जताते हुए इस मामले में धनंजय सिंह को कोर्ट बुलाने और फिर से जिरह करने की मांग की है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख 6 अक्टूबर दी है।

जानलेवा हमले के आरोपी ने की मांग

अधिवक्ता अनुज यादव, वरुण प्रताप सिंह प्रिंस और बृजपाल सिंह यादव के जरिए धनंजय सिंह के ऊपर हमले के आरोपी संदीप सिंह उर्फ पप्पू ने कोर्ट में अर्जी डालते हुए कहा था कि मेरा नाम इसमें जबरदस्ती डाला गया है, जबकि उस दौरान मै खुद अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था और विवेचक ने भी मेरा बयान अस्पताल आकर लिया था। इस मामले में अयोध्या विधानसभा सिटी से सपा विधायक अभय सिंह भी आरोपी हैं।

विशेष न्यायाधीश ने दिया आदेश

इस मामले में गुरुवार को विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) अवनीश गौतम ने सुनवाई की और अगली तारीख 6 अक्टूबर तय कर दी। अधिवक्ताओं जज के सामने के कहा कि 'घटना में आरोपी बनाते हुए उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया। इसका ट्रायल न्यायालय में चल रहा है। मुकदमे में साक्ष्य की कार्रवाई होनी है।अदा लत में सीआरपीसी धारा-311 के तहत प्रार्थना पत्र दिया गया। कहा गया कि जिस समय गोली चलने की बात कही जा रही, उस समय वह अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के चलते अस्पताल में भर्ती था। विवेचक ने अस्पताल आकर उसका बयान लिया था। इस मामले में धनंजय सिंह से जिरह किया जाना आवश्यक है।

आटोमैटिक असलहे से हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के अनुसार, वह अपने साथियों के साथ चार अक्तूबर 2002 को वाराणसी से जौनपुर जा रहे थे। शाम छह बजे नदेसर स्थित टकसाल सिनेमा हॉल के पास पहुंचे, तभी वहां चारपहिया वाहन में सवार अयोध्या के राजेपुर, महराजगंज निवासी अभय सिंह अपने 4-5 साथियों के साथ स्वचालित असलहे लेकर उतरे। अभय सिंह ने ललकारते हुए कहा कि धनंजय सिंह को मारो। जान से मरने की नियत से गोली चलाने लगे।