
IIT BHU और BHU में बनी इन बिंदुओं पर आपसी सहमति
वाराणसी। IIT BHU कैम्पस में छात्रा के साथ हुई मॉलेस्टेशन के घटना के बाद छात्रों का हुजूम प्रदर्शन कर रहा था। इसी बीच आईआईटियंस की तरफ से आई दीवार की मांग ने नई बहस को जन्म दिया और बीएचयू कैम्पस दो धड़ों में बंट गया। लगातार हो रहे प्रदर्शन के बीच आईआईटी बीएचयू और बीएचयू के जिम्मेदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक वीसी बीएचयू प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन और आईआईटी के निदेशक प्रमोद कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में दोनों संस्थानों की कूल 8 बिंदु पर सहमति बनी है। इसे दीवार पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए वृहद निगरानी, सीसीटीवी, मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
स्मार्ट सिटी लगाएगा उन्नत सीसीटीवी कैमरा
विद्यार्थी सुरक्षा के विषय पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) प्रशासन ने रविवार को एक संयुक्त बैठक कर विस्तृत चर्चा की। तीन घंटे से अधिक चली इस बैठक में दोनों संस्थानों ने विश्वविद्यालय परिसर में समन्वित ढंग से सुरक्षा बढ़ाने तथा शांतिपूर्ण व सुरक्षित परिसर के लिए सभी प्रयासों एवं संसाधनों को लगाने की प्रतिबद्धता जताई। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु दोनों संस्थानों के प्रशासन बीएचयू परिसर में सीसीटीवी निगरानी में तेजी लाने पर चर्चा और सहमति बनी। वीसी ने बताया कि इस संबंध में वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड से समुचित सहयोग लिया जा रहा है, ताकि विश्वविद्यालय में आधुनिक सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था स्थापित की जा सके। वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड इस संबंध में परिसर का सर्वे भी कर चुका है।
सुदृण होगी प्रकाश व्यवस्था, दो दिन में जगमगा उठेगा कोना-कोना
इस बैठक एम् दुसरे महत्वपूर्ण बिंदु परिसर में लाइट व्यवस्था पर चर्चा हुई। वीसी ने बताया कि परिसर के मार्गों पर प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। यह कार्य प्रगति पर है तथा अगले दो दिन के भीतर परिसर स्थित मार्गों पर भरपूर प्रकाश की व्यवस्था हो जाएगी। इसके अलावा परिसर स्थित सुरक्षा चेक पोस्ट तथा चेक पोस्ट को और मजबूत किया जा रहा है। साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चौबीसों घंटे सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन हो।
रात 10 से 5 तक सातों द्वार पर कड़ा पहरा
वीसी सुधीर कुमार जैन ने बताया कि परिसर की सुरक्षा को और कडा करने के लिए परिसर के सभी सातों द्वारों पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कड़ी निगरानी व सुरक्षा की जा रही है, जिससे असामाजिक तत्वों का बीएचयू परिसर में प्रवेश रोका जा सके। इसके लावा उन्होंने बताया कि आईआईटी(बीएचयू) तथा बीएचयू, दोनों ही संस्थानों में महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ है। दोनों संस्थान इन प्रकोष्ठों को और सशक्त करने एवं इनमें विद्यार्थियों की अधिक प्रतिभागिता को प्रोत्साहित व सुनिश्चित करेंगे। दोनों संस्थान सात दिन के भीतर अपने यहां (GSCASH Gender Sensitization Committee Against Sexual Harassment provisions)) जीएसकैश प्रावधानों की समीक्षा करेंगे तथा महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के संबंध में आवश्यकतानुसार सुधार हेतु कदम सुझाएंगे।
दोनों संस्थानों की संयुक्त कमेटी गठित
आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि दोनो संस्थानों के संकाय सदस्यों की एक संयुक्त समिति गठित कर दी गई है। यह समिति आपस में समन्वय कर बीएचयू परिसर में विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु कदम सुझाएगी। यह समिति दोनों संस्थानों के प्रमुखों को सीधे रिपोर्ट करेगी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू, के ऐनाटॉमी विभाग की प्रोफेसर रोयना सिंह समिति की अध्यक्ष होंगी तथा आईआईटी-बीएचयू स्थित केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर राजेश कुमार उपाध्याय इस समिति के सह अध्यक्ष होंगे। आईएमएस-बीएचयू से प्रोफेसर ललित मोहन अग्रवाल एवं आईआईटी-बीएचयू के प्रोफेसर आरके सिंह (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
नहीं होगा दीवार का निर्माण
इस बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने एकमत से सहमति जताई की बाउंडरी वॉल से आईआईटी-बीएचयू की सुरक्षा संबंधी चिंताओं का समाधान संभव नहीं है। उन्होंने आईआईटी परिसर की बाउंडरी वॉल के निर्माण की चुनौतियों पर भी चर्चा की। सदस्यों ने एकमत से सहमति जताई कि वर्तमान में अनेक संकाय, इकाइयां व सेवाएं जैसे चिकित्सालय, सीवेज व्यवस्था, बिजली व जल आपूर्ति, पोस्ट ऑफिस, परिसर की सड़कें आदि साझा रूप से प्रयोग में लाई जाती हैं। ऐसे में परिसर को विभाजित करना एवं दीवार से किसी एक भाग को अलग करना तर्कसंगत नहीं है। दोनों संस्थानों ने पूरे परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व आवश्यकतानुसार कदम उठाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों संस्थानों के प्रमुखों ने की अपील
इस बैठक एक दौरान वीसी बीएचयू और निदेशक आईआईटी बीएचयू ने सभी विद्यार्थियों एवं संपूर्ण बीएचयू समुदाय से अपील की गई कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा व शांत व सुरक्षित परिसर हेतु उठाए जा रहे कदमों में अपना सहयोग प्रदान करें व सभी नियमों व प्रोटॉकॉल का पालन करें। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि इन सभी बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से अमल में लाया जाएगा व इनका सुचारू अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
Updated on:
05 Nov 2023 11:04 pm
Published on:
05 Nov 2023 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
