8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Varanasi News : अब महज 55 मिनट में तय होगी वाराणसी से लखनऊ की दूरी, आज से शुरू होगी फ्लाइट

Varanasi News : सांस्कृतिक राजधानी बनारस से प्रदेश की राजधानी जाने वालों की तादात काफी अधिक है। ऐसे में काफी दिनों से चल रही मांग के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने वाराणसी से लखनऊ के बीच नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है। आज से यह फ्लाइट शुरू हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News : वाराणसी से लखनऊ सफर करने वालों के समय की बचत के लिए गुरुवार से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी, जो महज 55 मिनट में वाराणसी से लखनऊ पहुंचा देगी। इंडिगो एयरलाइंस की इस सेवा की पहली फ्लाइट गुरुवार की शाम 4 बजे के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से रवाना होगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन वाराणसी के यात्रियों को मिलेगी।

वाराणसी से 55 मिनट में पहुंचेगी लखनऊ

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा वाराणसी से लखनऊ के बीच यात्रियों की संख्या को देखते हुए नयी सुविधा शुरू करने का फैसला लिया था। यैः फैसला रूप ले लेगा जब वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी जो महज 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। यह सुविधा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी। इसी दिन लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी लेकिन वह 1 घंटा 20 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

इंडिगो के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यादाता अत्याधिक है। ऐसे में उन्हें सुविधा देने के लिए यह उड़ान शुरू की गयी है। यात्री इससे कम समय में लखनऊ पहुंच सकेंगे।