
Varanasi News
Varanasi News : वाराणसी से लखनऊ सफर करने वालों के समय की बचत के लिए गुरुवार से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी, जो महज 55 मिनट में वाराणसी से लखनऊ पहुंचा देगी। इंडिगो एयरलाइंस की इस सेवा की पहली फ्लाइट गुरुवार की शाम 4 बजे के बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से रवाना होगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन वाराणसी के यात्रियों को मिलेगी।
वाराणसी से 55 मिनट में पहुंचेगी लखनऊ
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा वाराणसी से लखनऊ के बीच यात्रियों की संख्या को देखते हुए नयी सुविधा शुरू करने का फैसला लिया था। यैः फैसला रूप ले लेगा जब वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरेगी जो महज 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। यह सुविधा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी। इसी दिन लखनऊ से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी लेकिन वह 1 घंटा 20 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
इंडिगो के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की यादाता अत्याधिक है। ऐसे में उन्हें सुविधा देने के लिए यह उड़ान शुरू की गयी है। यात्री इससे कम समय में लखनऊ पहुंच सकेंगे।
Published on:
10 Aug 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
