
Varanasi News
वाराणसी। जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर रविवार को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला प्रशासन और पत्रकार एकदश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। इस मैच में डीएम एस राजलिंगम ने कमाल की गेंदबाजी की और माध्यम गति की बॉलिंग से पत्रकारों को चौका दिया। उनकी घातक गेंदबाजी ने पत्रकार एकादश को 90 रन पर समेट दिया, जवाब में जिला प्रशासन की तरफ से सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला की शानदार बल्लेबाजी ने जिला प्रशासन की टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने 7 राण देकर 3 विकेट चटकाए जिससे पत्रकार एकदश उबर नहीं सका।
सहायक नगर आयुक्त बने मैन ऑफ द मैच
रविवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए काशी पत्रकार संघ की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। अमित मिश्रा ने 38 एवं पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने 17 रनों का अंशदान किया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा सुजीत कुमार ने तीन और रवि कुमार ने दो विकेट चटकाए।
अपर नगर आयुक्त ने जिताया
जवाब में 91 रनों के विजय लक्ष्य को जिला प्रशासन की टीम ने दो गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच अपर नगर आयुक्त अमित शुक्ला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए। दुष्यंत ने 19 और सुजीत ने 10 रनों का अंशदान किया। अमित मिश्र, रविकर दुबे, दीनबंधु राय और शंकर चतुर्वेदी को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। शाश्वत और देवेश ने अम्पायरिंग और आनन्द विजय सिंह ने स्कोरिंग की। काशी पत्रकार संघ की ओर से रोहित चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, विनय शंकर सिंह, संदीप गुप्ता, संजय गुप्ता और चंदन रूपानी ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
Published on:
22 Oct 2023 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
