19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता: मध्यम गति की गेंदबाजी से जिलाधिकारी ने पत्रकारों को चौंकाया, झटके 3 विकेट

वाराणसी में रविवार को हुए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रशासन की टीम ने पत्रकारों को हरा दिया। इस मैच में सहायक नगर आयुक्त की बल्लेबाजी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं डीएम ने 3 विकेट लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
District Magistrate surprised the journalists with his medium pace bowling took 3 wickets

Varanasi News

वाराणसी। जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर रविवार को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला प्रशासन और पत्रकार एकदश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। इस मैच में डीएम एस राजलिंगम ने कमाल की गेंदबाजी की और माध्यम गति की बॉलिंग से पत्रकारों को चौका दिया। उनकी घातक गेंदबाजी ने पत्रकार एकादश को 90 रन पर समेट दिया, जवाब में जिला प्रशासन की तरफ से सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला की शानदार बल्लेबाजी ने जिला प्रशासन की टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने 7 राण देकर 3 विकेट चटकाए जिससे पत्रकार एकदश उबर नहीं सका।

सहायक नगर आयुक्त बने मैन ऑफ द मैच

रविवार को सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत जयनारायण इंटर कालेज के मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए काशी पत्रकार संघ की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। अमित मिश्रा ने 38 एवं पुरूषोत्तम चतुर्वेदी ने 17 रनों का अंशदान किया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा सुजीत कुमार ने तीन और रवि कुमार ने दो विकेट चटकाए।

अपर नगर आयुक्त ने जिताया

जवाब में 91 रनों के विजय लक्ष्य को जिला प्रशासन की टीम ने दो गेंद बाकी रहते हुए चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच अपर नगर आयुक्त अमित शुक्ला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए। दुष्यंत ने 19 और सुजीत ने 10 रनों का अंशदान किया। अमित मिश्र, रविकर दुबे, दीनबंधु राय और शंकर चतुर्वेदी को एक-एक कामयाबी हाथ लगी। शाश्वत और देवेश ने अम्पायरिंग और आनन्द विजय सिंह ने स्कोरिंग की। काशी पत्रकार संघ की ओर से रोहित चतुर्वेदी, शैलेश चौरसिया, विनय शंकर सिंह, संदीप गुप्ता, संजय गुप्ता और चंदन रूपानी ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।