दीवाली की शाम सामाजिक संस्था वंदेमातरम संघर्ष समिति व प्रणाम के सदस्य छावनी क्षेत्र स्थित 39 जीटीसी के कैंप पहुंचे। शहीदों की याद में दीपदान के बाद कंपनी कमाडेंट जगदीश संधू समेत उपस्थित अन्य सैन्य अधिकारियों व जवानों को पुष्प गुच्छ, मिष्ठान व आतिश भेंट की। सेना का अभिनंदन के बाद शहीदों की तस्वीरों संग आतिशबाजी की और सेना की बहादुरी को सलाम किया। इस मौके पर अनूप जायसवाल, पद्माकर पांडेय, दादा तिवारी, ओमप्रकाश यादव, मंगलेश, मनीष समेत अन्य काशीवासी मौजूद रहे।