19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DM वाराणसी उतरे सड़क पर की बड़ी कार्रवाई मचा हड़कंप

सड़क पर खुद निकले जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, अतिक्रमण करने वलों को दी चेतावनी। अब होगी सात साल की जेल।

2 min read
Google source verification
DM Surendra singh

DM Surendra singh

वाराणसी. शहर को व्यवस्थित करने के लिए डीएम सुरेंद्र सिंह को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने जो कार्रवाई की और जो चेतावनी दी उससे हड़कंप मच गया। लोगो बेचैन हो गए कि अब होगा क्या। लेकिन डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि अब अगर शहरी व्यवस्था के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करते कोई पकड़ा गया तो उसे सात साल की जेल होगी।

दरअसल पूरे शहर में जाम की स्थिति है। ऐसा कोई मार्ग नहीं जहां जाम न लग रहा हो। इस जाम के पीछे बड़ा कारण अतिक्रमण है। नगर निगम, पुलिस सभी एक तरफ से अतिक्रमण विरोधी अभियान चला चुके हैं। अभियान चलता है अतिक्रमण फौरी तौर पर हट जाता है लेकिन अतिक्रमण विरोधी दस्ते के जाते ही हालात जस के तस हो जाते हैं। ऐसे में नगर निगम और पुलिस के साथ डीएम खुद निकले अतिक्रमण हटवाने। इस दौरान उनके साथ एसएसपी भी थे।

डीएम के नेतृत्व में पांडेयपुर से आजमगढ़-लालपुर रोड पर वृहद अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान डीएम ने सड़क की दोनों पटरियों पर दुकान लगाकर सड़क पर अतिक्रमण करने तथा यातायात अवरुद्ध करने पर लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सड़कें यातायात के लिए है, इन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण करने वालों को कोई छूट नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता हुआ पाया गया, तो उसे 07 साल तक की जेल काटनी पड़ेगी।

इनसे वसूला गया जुर्माना, एक को भेजा थाने
कार्रवाई के दौरान वैष्णो बर्तन स्टोर को 5000 रुपये, श्री राम साड़ी घर को 20000 रुपये, एक पटरी व्यवसाई को 2000 रुपये, मुस्कान कलेक्शन को 20000 रुपये, बर्तन स्टोर को 5000 रुपये, किराना स्टोर को 5000 रुपये, अनिल प्रकाश श्रीवास्तव के बगल के दुकानदार को कूड़ा सड़क पर फेंकने पर 5000 रुपये, लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल को 5000 रुपये तथा बगल के दुकानदार को 10000 रुपये, कमलेश मिथिलेश ब्रदर्स दुकानदार को प्लास्टिक बेचने पर 20000 रुपये तथा एसके फर्नीचर को 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसी प्रकार रूद्रा गिफ्ट कॉर्नर व गोपी स्टोर को 20-20 हजार रुपये, गुप्ता वेस्ट कॉटन को 5000 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही सड़क पर सब्जी बेचने वाले को थाने भिजवाया। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी तथा सोनाली हार्डवेयर को 20000 रुपये व 10000 रुपये, बी मेगा मार्ट को 25000 रुपये, श्री कृष्णा पेन्ट हाउस को 5000 रुपये, वैष्णव पेंटहाउस को 10000 रुपये, चौरा माता मंदिर के बगल में हलवाई को गंदगी फैलाने पर 20000 रुपये, रामधनी यादव स्वीट हाउस को 10000 रुपये, कृष्णा ज्वेलर्स को 10000 रुपये तथा कटोरे के दुकानदारो सेंट मेरिज पैथोलॉजी, शिवम होमियो तथा स्कूल ड्रेस के दुकानदार कूड़ा प्लास्टिक सडक पर फेंकने पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया। अभियान के दौरान पटरी के बीच में लगे विद्युत पोल को हटवा कर किनारे स्थापित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान पटरी को घेर कर बनाये गये सभी निर्माण व सभी प्रकार के अतिक्रमण तोडकर हटाये गए।