
Sunday tips
वाराणसी. हर काम को करने का एक सही समय और सही दिन होता है। इसी तरह कोई भी सामान खरीदने से पहले एक बार ये जान लें कि क्या आज वो वस्तु खरीदने का सही दिन है या नहीं। अक्सर लोग रविवार के दिन खरीददारी करना पसंद करते हैं। क्योंकि इस दिन वे फ्री रहते हैं और खाली समय में किसे शॉपिंग करना अच्छा नहीं लगता। लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनकी खरीददारी रविवार को करना ठीक नहीं माना जाता। यह आर्थिक हानि पहुंचाता है।
सप्ताह का ये दिन छुट्टी का दिन होता है और परिवार के ज्यादातर लोग इसी दिन खरीदारी करना पसंद करते हैं । लेकिन एक बार जान लीजिए कि आपको रविवार को कौन सा सामान नहीं खरीदना चाहिए और कौन सा खरीदना चाहिए । रविवार के दिन लाल वस्तुएं, पर्स, कैंची, गेंहू, आंखों से संबंधित सामान खरीदना शुभ माना जाता है । इस दिन किसी प्रकार का लोहे का सामान, फर्नीचर, हार्डवेयर, गार्डनिंग, घर बनाने की वस्तु और गाड़ी की किसी प्रकार की एसेसरी नहीं खरीदनी चाहिए ।
Published on:
14 Oct 2018 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
