10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांप काटने के तुरंत बाद ना करें ये पांच गलतियां, वरना जा सकती है जान

सांप काटने के तुरंत बाद ना करें ये पांच गलतियां, जा सकती है व्यक्ति की जान

2 min read
Google source verification
do not five mistake after snake bite it can be danger for life

सांप काटने के तुरंत बाद ना करें ये पांच गलतियां, वरना जा सकती है जान

वाराणसी. बारिश का मौसमन शुरू हो चुका है। इस मौसम में सांप काटने का खतरा अधिक रहता है। जरूरी नहीं है कि, हर सांप जहरीला ही हो, कुछ सांप जहरीले नहीं होते वहीं कुछ बहुत ही जहरीले होते हैं। जहरीले सांपों के काटने से शरीर पर तुरंत कुछ बदलाव होते हैं। कुछ ऐसे संकेत होते हैं जो जहरीले सांपों के काटने पर ही होते हैं। तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि, अगर सांप काटे तो क्या करना चाहिए औ क्या नहीं करना चाहिए।

सांप काटने पर तुरंत अपनाए ये उपाय

व्यक्ति को घबराने ना दें

अक्सर देख जाता है कि, सांप काटने पर अधिकतर व्यक्ति की मौत घबराने से हो जात है। इसलिए वयक्ति को सांप काटने वाली जह और सांप से दूर ले जाकर उकी घबराहत दूर करने की कोशिश करें। जिससे वा आराम से सांस ले पाएं।

हिलने ना देना

सांप काटने से जख्मी पीड़ित को ज्यादा हिलने-डुलने ना दें वरना जहर तेजी से बॉडी में फैल जाएगा। इसलिए पीड़ित व्यक्ति को आऱाम से सीधा लेटा दें इससे बल्ड सर्कुलेशम धीमा हो जाएगा औऱ जान बच सकती है।

बॉडी पर से एक्सट्रा चीजें उतार दें

सांप काटने के तुरंत बाद यजि पीड़ित ने जूते, अंगूठी, कड़ा, कंगन, पायल जैसी चीजें पहनी हैं तो उतार दें, क्योंकि जहर के फैलने पर हाथ-पैरों में सूजन हो सकती है। साथ ही इन चीजों के कारण शरीर के उस हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन नहीं हो पाता है।

खून निकालने के लिए सिरिंज का सहारा

सांप ने जिस जगह पर काटा हो वहां उल्टा सीधा प्रयोग करने की बजाय सीरिंज से खून बाहर निकाले। बरसात के मासम में सांप ज्यादा बाहर निकलते हैं तो तो सावधानी के तौर पर घर पर पहल से ही सीरिंज रख लें।

पट्टी बांध दें

जिस जगह सांप ने काटा हैं उस जख्म पर पट्टी बांध दें। साथ ही पीड़ित को तुरंत अस्पताल लेकर जाएं। इससे जान बच सकती है।