14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलवार को करें ये टोटके, दूर होगी विपत्ति, मिलेगा अपार धन

अपार धन-दौलत की चाहत पूरी करेगा ये मंत्र

less than 1 minute read
Google source verification
Tuesday totka

मंगलवार टोटका

वाराणसी. मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है। हनुमान जी की शरण में जाने वाले को बल, बुद्धि और विद्या आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। वहीं हनुमान जी की पूजा करने वाले को कभी भूत-पिशाचादि आदि का भय नहीं सताता। हनुमान जी जीवन के सभी क्लेश को दूर कर देते हैं।


मंगलवार के टोटके विशेष फल प्रदान करते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल देवता की विशेष पूजा का दिन है। जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले यह टोटके मंगलवार को करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। आज के युग में हनुमानजी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है।

यह भी पढ़ें- सोने से पहले तकिए के नीचे रखें ये चीज , होगा ऐसा चमत्कार जिसे जानकर दंग रह जाएंगे आप


अपार धन-दौलत की चाहत पूरी करेगा ये मंत्र


मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन ।
शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो ॥


दुश्मनों पर विजय प्राप्ति के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करें
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा ।

भूत-प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाएगा ये मंत्र
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय।
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।।