12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगलवार को धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, जमकर बरसेगा धन

अगर आपको चाहिए धन, तो करें ये टोटके

2 min read
Google source verification
Hanuman Ji

हनुमान जी

वाराणसी. मंगलवार हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी की उपासना से जीवन का हर संकट दूर हो जाता है। लेकिन यही दिन गणेश जी को समर्पित भी माना गया है और कहते हैं कि इसदिन कुछ खास टोटके करने से धन लाभ होता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टोटके जो आपको कर्ज से तो मुक्ति दिलाएंगे ही, साथ ही घर में लाएंगे अपार धन लाएगा।

1-इस दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है।


2-मंगलवार को हनुमान मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।


3-मंगलवार को दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।

यह भी पढ़ें

23 जुलाई से चतुर्मास शुरू, भूलकर भी न करें ये काम


4-मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी।

य़ह भी पढ़ें-

सूर्य ग्रहण 2018: साल का दूसरा सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, इन कार्यों से रहें दूर नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

5-मन की शांति के लिए पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें-

आज वृश्चिक राशि में रहेगा चंद्रमा, इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे


6-मंगलवार को तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल, लाल पत्थर, लाल मूंगा इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है।