
हनुमान जी
वाराणसी. मंगलवार हनुमान जी का दिन है। हनुमान जी की उपासना से जीवन का हर संकट दूर हो जाता है। लेकिन यही दिन गणेश जी को समर्पित भी माना गया है और कहते हैं कि इसदिन कुछ खास टोटके करने से धन लाभ होता है। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे टोटके जो आपको कर्ज से तो मुक्ति दिलाएंगे ही, साथ ही घर में लाएंगे अपार धन लाएगा।
1-इस दिन सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है।
2-मंगलवार को हनुमान मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।
3-मंगलवार को दिन लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल और लाल रंग की मिठाई श्री गणेश को चढ़ाने से मनचाही कामना पूरी होती है।
यह भी पढ़ें
4-मंगलवार के दिन किसी देवी मंदिर में ध्वजा चढ़ाकर आर्थिक समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए। पांच मंगलवार तक ऐसा करने से धन के मार्ग की सारी रूकावटें दूर हो जाएगी।
य़ह भी पढ़ें-
सूर्य ग्रहण 2018: साल का दूसरा सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण, इन कार्यों से रहें दूर नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
5-मन की शांति के लिए पांच लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ें-
6-मंगलवार को तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल, लाल पत्थर, लाल मूंगा इन चीजों के प्रयोग व दान का विशेष महत्व है।
Published on:
23 Jul 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
