12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपको है धन की कमी तो रविवार की रात चुपके से करें ये उपाय, बन जाएंगे करोड़पति

रविवार की रात में धन के लिए करें ये छोटा सा उपाय, ध्यान रहे कोई देख न ले

2 min read
Google source verification
टोटके

Totka

वाराणसी. घर में सुख- समृद्धि हर कोई चाहता है। सबकी इच्छा होती है कि उसके घर में अपार धन आता रहे। जिसके लिए लोग कई उपाय भी करते हैं। हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने से आप करोड़पति बन सकते हैं। आपके घर में हमेशा पैसा आता रहेगा और कभी धन की कमी नहीं होगी। बस आपको धन प्राप्ति के लिए यह एक तांत्रिक उपाय करना होगा। जिसे आप सिर्फ रविवार के दिन आज़मा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

सावन आज से शुरू, भूलकर भी न करें हरी सब्जियों का सेवन, होगा ये बुरा परिणाम

अपार धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य और संपन्नता को पाने के लिए इसे एक बार अवश्य आजमाएं। अगर घर में नकारात्मक शक्तियां हुई, तो उनका असर तेजी से खत्म खत्म होगा और समस्त कार्यों में चमकदार सफलता मिलेगी।

ऐसे करें ये उपाय

रविवार को सोते समय एक गिलास में दूध भरें और दूध से भरे इस गिलास को, सिरहाने रखकर सो जाएं।
गिलास रखते वक्त सावधानी रखें, ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए।
सुबह उठकर, शुद्ध होकर इस दूध को ले जाकर, किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें।
प्रत्येक रविवार यह टोटका दोहराएं, आपकी धन संबंधी हर तरह की समस्याएं दूर होंगी साथ ही धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य, सफलता और संपन्नता से जीवन खुशहाल होगा।

यह भी पढ़ें-

मंगलवार को धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, जमकर बरसेगा धन

यह भी पढ़ें-

महिलाएं इन मामूली लक्षणों को महिलाएं भूलकर भी न करे नजरअंदाज, नहीं तो हो सकता है गर्भाशय कैंसर

यह भी पढ़ें-

इस शुभ मुहूर्त में शिव को चढ़ाए ये चीज, मिलेगा अनंत फल, पूरी होगी हर मनोकामना

यह भी पढ़ें-

इस शुभ मुहूर्त में करें योगिनी एकादशी व्रत, मिलेगा 24 एकादशी-व्रत का लाभ

यह भी पढ़ें-

10 जुलाई को इस राशि में मार्गी होंगे बृहस्पति, ये राशियां बन जाएंगी धनवान