
नमक
वाराणसी. नमक का हमारे जीवन जीवन में बहुत उपयोग है। नमक के बिना खाना कभी पूरा नहीं हो सकता। इसके कई प्रकार होते हैं। समुद्री नमक जिन्हें हम सेंधा नमक भी कहते हैं। काला नमक व सामान्य नमक। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक चंद्र और शुक्र का प्रतीक माना जाता है। कुछ लोग इसे राहु का भी प्रतीक मानते हैं। नमक से ऐसे कई उपाय भी किए जाते हैं जिससे आदमी करोड़पति बन जाता है। तो हम आपको बताते हैं कि नमक का कौन सा उपाय आपकों एक दिन में धनवान बना देगा।
1- काला नमक को लाल कपड़े में बांधकर घर के तिजोरी पर लटका दें इससे धन दोगुना हो जाएगा। वहीं इसी तरह की एक पोटली घर के दरवाजे पर लटकाने से नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।
2-नमक को दाये हाथ की मुट्ठी में लेकर सिर के इर्द-गिर्द 3 बार घुमाएं फिर ले जाकर अपने घर के ट्वाएलेट में बहा दें। या फिर कही बाहर ले जाकर नाले में डालें अगर यह भी संभव नहीं हो तो अपने घर के दरवाजे के दाहिनी तरफ कोने में नमक रखकर उसपर पानी डाल दें इससे घर की बुरी शक्तियां खत्म होती हैं और घर में धन वृद्धि होती है। ये उपाय करने के साथ ये बातें ध्यान रहें कि ऐसा करते आपको कोई न देखे ये काम गुप्त तरीके से करना चाहिए। नहीं तो इसका उल्टा असर पड़ता है।
3-किसी शीशे के बोतल या प्याले में नमक भरकर बॉथरूम में रख दें। वास्तुदोष दूर होता है व नराकात्मक ऊर्जा दूर होती है। शीशा और नमक दोनों राहू के कारक होते हैं। शीशे के बोतल में नमक भरकर घर के कोने में रखने से घर में सुख-समृद्धि आता है।
4- सप्ताह में एक बार गुरूवार को छोड़कर पोछा लगाते समय साबूत नमक मिलाकर पोछा लगाने से धन लाभ होता है।
5- कांच के एक गिलास में पानी और नमक मिलाकर घर के उत्तर पूर्व दिशा में रख दे और उसके पीछे लाल रंग का शीशा रख दें। पानी सूखने के बाद उसमें दोबारा पानी नमक भर दें। इससे धन प्रभाव आपके घर में बना रहता है।
Published on:
19 Jul 2018 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
