
Clothes
वाराणसी. हिंदू धर्म में हर काम को करने का एक सही समय और सही दिन होता है। इसी तरह दिन केहिसाब से कपड़े भी पहनना शुभ होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित है, हर दिन के अनुसार उस दिन किए जाने वाले और ना किए जाने काम भी बताए गए हैं ।
रंग-बिरंगे कपड़े पहनना सभी को पसंद है लेकिन अगर इन कपड़ों को दिन हिसाब से पहना जाय तो वह शुभ होता है। शुक्रवार का दिन आदि शक्ति के हर एक रूप को समर्पित होता है। आदि शक्ति को स्वयं हम गहरे लाल या गुलाबी रंग के वस्त्रों में ही सजा हुआ पाते हैं। इसलिए इस दिन उनकी कृपा पाने के लिए गुलाबी रंग के कपड़े पहनना चाहिए।
शुक्रवार आदि शक्ति के इस रुप का करें पूजा
शुक्रवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठ कर घर की सफाई करें और स्नानादि से निवृत्त हो हो कर पूजाघर में संतोषी माता की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें। पूजा की सारी सामग्री तथा किसी बड़े पात्र में शुद्ध जल भरकर पूजा स्थल पर रखें। जल भरे पात्र पर गुड़ और चने से भरकर दूसरा पात्र रखें। अब माता पर जल चढ़ा कर सिंदूर, वस्त्र, और गुड़ चने के साथ मांता की पूजा करें। इसके बाद संतोषी माता की कथा का पाठ करें या सुनें, फिर आरती कर सभी को गुड़-चने का प्रसाद बांटें। बड़े पात्र में भरे जल को घर में सभी स्थानों पर छिड़क दें तथा शेष जल को तुलसी के पौधे में डाल दें। इस दिन व्रत रखें और 16 शुक्रवार तक व्रत का पालन करके उद्यापन करें।
Published on:
25 Oct 2018 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
