दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जो पंजाब का है। 30 अप्रैल को बने 1.28 सेकेंड के इस वीडियो में पंजाब का एक पेट्रोल पंप है जहां बुलेट से दो सिक्ख पेट्रोल भरवाने आते हैं। बुलेट पर पीछे बैठा शख्स मोबाइल पर बातकर रहा है, पंपकर्मी बुलेट में तेल डाल रहा कि मोबाइल की तरंगों के चलते बाइक और दोनों सिक्खों के शरीर में आग लग गई। पंपकर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए बाइक पर लगी आग को अग्रिश्मन यंत्र से काबू पाया जबकि दोनों युवकों ने जमीन से खुद को रगड़ आग बुझाई। आप भी देखिए इस वीडियो को और भूलकर भी पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय मोबाइल का उपयोग न करें।