23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चितंरंजन पार्क के रैन बसेरा को उजाड़े जाने की सूचना को नगर आयुक्त ने बताया भ्रामक

नगर आयुक्त डॉ नितिन बंसल ने कहा, उजाड़ा नहीं बल्कि उसे और बेहतर किया गया, शामियाना हटा कर लगाया गया टिनशेड।

2 min read
Google source verification
नितिन बंसल

नितिन बंसल

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी दौरे के मद्देनजर चितरंजन पार्क में नगर निगम ने आनन-फानन में अस्थाई रैन बसेरा बनाया था। सीएम ने गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे उस रैन बसेरे का मुआयना भी किया था। उस वक्त वहां मौजूद लोगों को बिस्तर से लेकर रजाई कंबल तक दिए गए थे। लेकिन सीएम के दो दिवसीय दौरे के निबटते ही यह सूचना वायरल हो गई कि सीएम के जाते ही चितरंजन पार्क के रैन बसेरे को उजाड़ दिया गया है। सोशल मीडिया पर यह हटा दिया गया है। इस संबंध में जब पत्रिका ने नगर आयुक्त डॉ नितिन बंसल से संपर्क किया तो उन्होंने उस खबर को ही भ्रामक करार दिया। कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम ने सीएम योगी के आगमन को लेकर दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित चितरंजन पार्क में दो घंटे के भीतर ही अस्थायी रैन बसेरा बना दिया था। लेकिन सीएम के वाराणसी गए अभी 14 घंटे भी नहीं बीते कि शनिवार की सुबह इस रैन बसेरे को उजाड़ दिया गया। शामियाना उजड़ते ही पूरे शहर में खबर फैल गई कि नगर निगम ने गरीबों का अस्थाई आसरा भी छीन लिया।

यहां तक कहा गया कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री खुद जहां भी जा रहे हैं रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रदेश शासन पूरे राज्य में कड़कड़ाती ठंड के मद्देनजर अलावा जलाने, रैन बसेरा बनाने को तवज्जो दे रहा है वहीं प्रधानमंत्री के क्षेत्र में बना हुआ रैन बसेरा उजाड़ा जा रहा है।

लेकिन इस संबंध में जब पत्रिका ने वायरल खबर का सच जानने के लिए फोन किया तो उन्होंने खबर को भ्रामक करार दिया। कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। हम लोग उस अस्थाई रैन बसेरा को जो शामियाने में चल रहा था उसे ठंड को देखते हुए और बेहतर कर दिया है।


शामियाना हटा कर वहां टिनशेड लगा दिया गया है। वहां रात में कई जरूरतमंद पहुंचे हैं और उन्हें वह सब उपलब्ध करा दिया गया है जिसकी उन्हें सर्दी से बचाव के लिए जरूरी था। कहा कि शामियाने में ढंड से निजात नहीं मिल रही थी इसलिए उसे हटाया गया।