
डॉ ओमशंकर का अनशन
वाराणसी. काशी में अलग, स्वतंत्र एम्स की मांग को लेकर बीएचयू के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ ओमशंकर का आमरण अनशन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। वह अपनी माग पर अडिग है। बता दें कि विगत पांच साल से डॉ शंकर पृथक एम्स की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। कहा कि अब मांग पूरी होने तक अशनशन जारी रहेगा। उन्होंने प्रवासी भारतीय दिवस समारोह के उद्घाटन के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा कि बड़ी-बड़ी बातें तो की जा रही हैं, इतने बड़े सम्मेलन के लिए उन्होंने काशीवासियों के प्रति आभार जरूर जताया पर उन्हीं काशीवासियों की एक मांग बीएचयू से अलग स्वतंत्र एम्स की मांग पर गौर नहीं फरमाया। यह काशीवासयों की उपेक्षा नहीं तो और क्या है।
छह करोड़ की आबादी पर एक अलग एम्स की मांग को लेकर प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ओमशंकर का आमरण अनशन जारी रहा। तीसरे दिन शाम तक न कोई जनप्ततिनिधि ही पहुंचा न सरकारी अमला। इन सब से बेखबर डॉ शंकर अपनी मांग को लेकर अडिग है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अनशन के कुल 50 घंटे से ऊपर होने वाले है लेकिन सरकार की तरफ से कोई संदेश नही आया जबकि भारत के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी जी खुद वाराणसी में मौजूद है। आमरण अनशन को विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है। धीरे धीरे लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश भी उत्पन्न हो रहा हैं।
आमरण अनशन के तीसरे दिन मौके पर मिथिलेश बौद्ध, शिवेंद्र ,इस्तखार अली, रोहित शर्मा, विवेक यादव, मनोज पटेल, घनश्याम यादव, किशन दीक्षित, शुभम सिंह, रविदास,सुनील, अमन, अजय मिश्रा, पप्पू यादव, अमन पटेल आदि उपस्थित रहे।
Published on:
22 Jan 2019 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
