
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश के तहत महात्मा गांधी पर आधारित लघु नाटक की ऑडियो विडियो विजुअल की रिकार्डिंग मंत्रालय को भेजना है। दिल्ली में 29 सितंबर को इंटररनेशनल कन्वेंशन होना है। इस कन्वेंशन में 10 सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय स्तर के लघु नाटकों (Plays on Gandhi) को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ नाटक का मंचन शताब्दी कृषि प्रेक्षागृह, कृषि विज्ञान संस्थान में किया गया। फिर कला संकाय, कृषि विज्ञान संस्थान एवं विज्ञान संस्थान की टीम चयनित की गई।

कला संकाय के विद्यार्थियों ने अपने जीवंत अभिनय के माध्यम से गांधी जी की कोलकाता आंदोलन समाप्त कराने से संबंधित भूमिका का मंचन किया। इस अभिनय में रवि कुमार राय, तरूण पांडेय, शिवम कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश, निशांत, राहुल, पवन, सूर्यमन, क्षिति, पारितोषिक आदि ने अपना योगदान दिया।

कृषि विज्ञान संस्थान के विद्यार्थियों ने गांधी जी के भारत आगमन को बखूबी दर्शाया। विज्ञान संस्थान की टीमों में अंकित कुमार ने गांधी की भूमिका निभाई तथा गांधी के सर्वधर्म समभाव को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महामना मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने संबंधित विस्तृत जानकारी और उद्देश्य से छात्र-अधिष्ठाता प्रो महेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया।

इस मौके पर कुलसचिव, डॉ नीरज त्रिपाठी, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो ए वैशम्पायन, वित्ताधिकारी डॉ एस.बी. पटेल, प्रो कल्याण घडेई, डॉ रंजीत प्रताप सिंह, डॉ डी.के. रॉय, संजीव कुमार रंजन, अरूण जगधारी, बीरम चौरसिया आदि मौजूद रहे। संचालन चन्द्राली मुखर्जी ने किया।