शराब के नशे में धुत सिपाही ने पुलिस लाइन स्थित आवासीय परिसर क्षेत्र में फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार चेतगंज फायर ब्रिगेड में तैनात सिपाही ड्यूटी के बाद घर के लिए निकला और रास्ते में शराब की दुकान पर रूक गया। हलक में शराब उतारने के बाद जब नशा सिर पर चढ़ा तो कंधे पर रायफल टांगकर झूमते हुए पुलिस लाइन पहुंचा। नश इस कदर हावी था कि आवासीय परिसर में फायरिंग कर दी। संयोग अच्छा था कि परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों के परिवार का कोई सदस्य फायर की जद में नहीं आया। गोली की आवाज सुनते ही परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने नशे में धुत सिपाही को हिरासत में लेने के साथ ही रायफल को अपने कब्जे में लिया। क्षेत्राधिकारी कैंट राजकुमार के अनुसार आरोपी सिपाही का मेडिकल कराने के साथ ही विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।