11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के एक और विधायक ने दिखाये बागी तेवर, कहा- मुख्यमंत्री नहीं सुृनते, धरने पर बैठेंगे

विधायक ने कहा- सीएम ने उनकी बात नहीं मानी तो वह हजारों लोगों के साथ धरना पर बैठेंगे।

2 min read
Google source verification
Dudhi Mla Hariram chero

दुद्धी विधायक हरीराम चेरो

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधायकों और सांसदों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार की नाराजगी के बाद सोनभद्र के एक विधायक ने सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोनभद्र के दुद्दी से विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदिवासियों की नहीं सुनते हैं और उन्हें किसी बात को समझने में समय लगता है।

यह भी पढ़ें:

मंत्री के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उठाया सम्मान का मुद्दा, कहा हमारी अनदेखी की जा रही है

दुद्दी से अपना दल एस के आदिवासी विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि सरकार बेरोजगार को रोजगार ? के मुद्दे पर पूरी तरह फेल रही है और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर सीरियस नहीं है।

यह भी पढ़ें:

भाजपा से नाराज दलित सांसद और विधायकों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिर किया मायूस

उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया तो वह हजारों आदिवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली रमाकांत ने अगर थामा सपा का दामन तो बीजेपी इन पर खेल सकती है दांव

हरीराम चेरो ने सीएम योगी पर लगाये कई गंभीर आरोप

हरीराम चेरो ने बेरोजगारी के मुद्दे के साथ- साथ अवैध खनन का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर डीएम, जिले के प्रभारी मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली रमाकांत पर सही साबित हुआ अवैध खनन का आरोप, भरना पड़ेगा जुर्माना

उन्होंने दुद्दी को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी सरकार पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। अपना दल एस के विधायक ने कहा कि विधानसभा में उन्हें इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योगी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह हजारों आदिवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे।