
दुद्धी विधायक हरीराम चेरो
वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधायकों और सांसदों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार की नाराजगी के बाद सोनभद्र के एक विधायक ने सीएम योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोनभद्र के दुद्दी से विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदिवासियों की नहीं सुनते हैं और उन्हें किसी बात को समझने में समय लगता है।
यह भी पढ़ें:
दुद्दी से अपना दल एस के आदिवासी विधायक हरीराम चेरो ने कहा कि सरकार बेरोजगार को रोजगार ? के मुद्दे पर पूरी तरह फेल रही है और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर सीरियस नहीं है।
यह भी पढ़ें:
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया तो वह हजारों आदिवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे।
यह भी पढ़ें:
हरीराम चेरो ने सीएम योगी पर लगाये कई गंभीर आरोप
हरीराम चेरो ने बेरोजगारी के मुद्दे के साथ- साथ अवैध खनन का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर डीएम, जिले के प्रभारी मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें:
उन्होंने दुद्दी को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी सरकार पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। अपना दल एस के विधायक ने कहा कि विधानसभा में उन्हें इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर योगी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह हजारों आदिवासियों के साथ धरने पर बैठेंगे।
Published on:
11 Apr 2018 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
