23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निवेशकों के कोरोड़ रुपये हड़पने वाली शाइन सिटी इंफ्रा के विरुद्ध ईडी ने वाराणसी में शुरू की जांच-पड़ताल

शाइन सिटी इंफ्रा की वाराणसी की संपत्तियों की पड़ताल अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरू कर दी है। इसके तहत ईडी मुख्यालय ने वीडीए (वाराणसी विकास प्राधिकरण) और पुलिस से अब तक की गई कार्रवाई के अंतर्गत शाइन सिटी से सरोकार रखने वाली 23 कंपनियों का ब्योरा तलब किया है।

2 min read
Google source verification
Shine City Infra  and ED (symbolic photo)

Shine City Infra and ED (symbolic photo)

वाराणसी. आम आदमी के करोड़ों रुपये डकारने वाली शाइन सिटी की संपत्तियों की पड़ताल अब ईडी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरू कर दी है। इसके तहत शाइन सिटी से जुड़ी 23 कंपनियों का ब्योरा तलब किया है। बता दें कि प्रॉड कंपनी से जुड़े मामले बनारस के पांच थाने में दर्ज हैं। ऐसे में ईडी ने उन सभी के बाबत अब तक की कार्रवाई का डिटेल भी मांग लिया है।

जयपुर से गिरफ्तार हुआ था कंपनी का सिटी हेड

बता दें कि बडे पैमाने पर वाराणसी में जमीन की खरीद-फरोख्त और निवेशकों को करोंड़ों का चूना लगाने वाली शाइन सिटी इंफ्रा कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम सहित कई आरोपियों के विरुद्ध बनारस के शिवपुर, कैंट, रोहनिया, सिगरा व चेतगंज थाने में 78 केस दर्ज हैं। पिछले दिनों कंपनी के सिटी हेड राजीव कुमार सिंह को जयपुर तथा कंपनी के निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव को दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुका है। शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राशिद नसीम ने राजीव श्रीवास्तव के नाम से राजातालाब और खजुरी में जमीनों का पॉवर ऑफ अटार्नी बनाया था। ऐसे में राजीव ही जमीन की खरीद-फरोख्त करता रहा, जबकि बिक्री संबंधी कार्य की जिम्मेदारी अमिताभ श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। बाद में अमिताभ की पत्नी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

बनारस के चार क्षेत्रों में क्रय की जमीन और निवेशकों को लगाया करोड़ों का चूना

शाइन सिटी पर बनारस के रोहनिया, राजातालाब, रामनगर और बाबतपुर में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में कई निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है। राजातालाब के खजुरी इलाके में संस्था ने तकरीबन 50 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कराई और चार सौ एकड़ भूमि की बिक्री कर दी।

शाइन सिटी पर आम आदमी के करोड़ों रुपये हड़पने का है आरोप

बता दें कि शाइन सिटी पर आम आदमी के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है। इस मामले में ईडी के लखनऊ स्थित रिजनल ऑफिस में अप्रैल 2021 में संस्था के तीन प्रबंध निदेशकों सहित चार लोगों के विरुद्ध मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज हुआ था। इसके अंतर्गत शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राशिद नसीम, आसिफ नसीम, मो जसमीन खान तथा उनके पिता नसीम खान व अन्य को नामजद किया गया है।