वाराणसी. भगवान भोलेनाथ के वैसे तो 108 नाम हैं। लेकिन उनके ऐसे आठ नाम हैं जिन्हे शिवभक्त ज्यादा लेते हैं। रूद्र, शर्व, भाव, उग्र, भीम, पशुपति, ईशान और महादेव । मगर शायद ही शिव भक्तों को इस राज के बारे में जानकारी हो कि आखिर उनके आठ नाम क्यों रखे गए? कौन था, जिसने उनके इन नामों को रखा।