17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ साल के मासूम की गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा, पिता की पिटाई से नाराज नाई ने कर दी बेटे की हत्या

2 min read
Google source verification
 Anuj Death body

Anuj Death body

वाराणसी. रामनगर थाना क्षेत्र के मंशा देवी इलाके में आठ साल की मासूम की गला रेत की घटना से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने भाग रहे हत्यारे को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े:-बनारस में स्लाटर हाउस के खून से लाल हो रही वरूणा नदी

murder accused Prahlad Sharma" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/31/aaropi_4062456-m.png">
IMAGE CREDIT: Patrika

मंशा देवी मंदिर के पास राधा किशोरी इंटर कॉलेज के पास मधुकर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मधुकर सिंह के छोटे बेटे विवेक सिंह का बेटा अनुज (8) डीएवी स्कूल की कक्षा दो में पढ़ता था। गुरुवार की दोपहर को अनुज अपने स्कूल से लौट रहा था। वैन से उतर कर अनुज अपने घर जा रहा था अभी वह घर के पास पहुंचा था कि पास ही नाई का काम करने वाले प्रहलाद शर्मा ने उसके उपर उस्तरे से हमला बोल दिया। प्रहलाद शर्मा ने अनुज को पकड़ कर उस्तरे से गला रेत दिया। इसके बाद वह भागने लगे। स्थानीय लोगों ने देखा कि अनुज लहुलुहान होकर वही पड़ा है और प्रहलाद शर्मा भाग रहा है तो उसे पकड़ लिया। लोगों ने सबसे पहले नाई की जमकर धुनाई की। इसी बीच रामनगर पुलिस वहां पर पहुंच गयी और आरोपी को पकड़ कर मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोग अनुज को लेकर ट्रामा सेंटर गये थे जहां पर चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। अनुज की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़े:-काशी विद्यापीठ में छात्र गुटों में मारपीट, तोडफ़ोड़ से मचा हड़कंप

पिता की पिटाई से नाराज नाई ने बेटे की कर दी हत्या
प्रहलाद शर्मा ने बताया कि उसके पिता जयनंदन की पिटाई अनुजके पिता विवेक ने की थी। जयनंदन आये दिन शराब पीकर हंगामा करता था इसके चलते ही विवेक ने उसकी पिटाई की थी। इस बात को लेकर थाने में पंचायत तक हुई थी पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए प्रहलाद शर्मा ने अनुज की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मासूम की हत्या की सूचना पर एसपी सिटी दिनेश सिंह, सीओ कोतवाली भी मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी नाई से पूछताछ की है।
यह भी पढ़े:-बसपा के लिए अखिलेश यादव ने जिस पार्टी से किया किनारा, वही बनेगी शिवपाल यादव का सहारा