बीचएयू में हिंदी में शुरू होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
- आइआइटी में बीटेक कोर्स की हिंदी किताबों पर काम शुरू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब देश में हिंदी में भी होगी। इसकी शुरुआत आईआईटी बीएचयू से की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय की ओर से इसको हरी झंडी मिल गयी है। इस बाबत मंत्रालय की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि आईआईटी बीएचयू में अगले सत्र से हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिये तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पीएम मोदी के काशी आगमन पर इसकी घोषणा की भी उम्मीद जतायी जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिये आईआईटी बीएचयू में एक से दो सप्ताह के अंदर ही बैठक कर फैसले को अमल में लाने को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो अध्यापकों को पठन-पाठन के लिये हिंदी अध्ययन पर पकड़ मजबूत करने को भी कह दिया गया है। चर्चा यह भी है कि बीएचयू में इसके लिये हिंदी किताबों पर काम भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी आईआईटी बीएचयू के बड़े जिम्मेदार इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि बीते 29 अक्टूकर को दिल्ली में शिक्षा मंत्री रमेश पोखलियाल निशंक के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी हो चुकी है। कुल मिलाकर सबकुछ ठीक रहा तो इस सत्र से बीएचयू में हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Varanasi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज