26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बीटेक कंप्यूटर साइंस सहित कई नए पाठ्यक्रमों की मंजूरी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अब विद्यापीठ में बीटेक कंप्यूटर साइंस का कोर्स भी संचालित किया जाएगा। साथ ही कई अन्य नए कोर्स भी शुरू होने जा रहे हैं। विद्यापीठ प्रशासन के प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल के बाद एक्जीक्यूटिव काउंसिल की मंजूरी भी मिल गई है। नए कोर्स नए सत्र से आरंभ होंगे।

2 min read
Google source verification
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रहित में बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब विद्यापीठ में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस का कोर्स शुरू होगा। विद्यापीठ प्रशासन के इस प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल के बाद एक्जीक्यूटिव काउंसिल की भी मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब बीटेक के अलावा कई अन्य कोर्स भी शुरू होंगे।

एक्जीक्यूटिव काउंसिल में पास हुए कई मसले

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कार्यपरिषद (एग्जीक्यूटिव काउंसिल) की बैठक में गत दिनों एकेडमिक काउंसिल में पास प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद कार्यपरिषद ने विद्या परिषद के निर्णय पर अपनी मुहर लगा दी। इसके अनुसार अब विश्वविद्यालय में नए सत्र से एमएससी (बायोडाटा एनालिटिक्स), बीटेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) तथा अपग्रेडेशन ऑफ फैकल्टीज ऑफ एक्जिसटिंग डिपार्टमेंट का कोर्स शुरू होगा। इन सभी नए पाठ्यक्रम के बाबत विद्यापीठ प्रशासन पहले ही ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज चुका है। जानकारी के मुताबिक ये तीनों नए कोर्स सांख्यिकी विभाग में संचालित होंगे।

इन नए पाठ्यक्रम को भी मिली मंजूरी

इस बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मंचकला विभाग की ओर से तीन वर्षीय तबला डिग्री पाठ्यक्रम, ललित कला विभाग में बैचलर आफ फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम और ड्रामा में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को भी शुरू करने पर विचार किया गया। साथ ही एनटीपीसी परिसर में नए सत्र से बीसीए और संत कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोनभद्र में भारतेंदु चेयर की स्थापना करने का फैसला हुआ। इसके अलावा स्नातकोत्तर में भी नई शिक्षा नीति को लागू करने पर सहमति बनी।

इन कॉलेजों में कोर्स वर्क केंद्र
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर और पं. कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा को पीएचडी कोर्स वर्क केंद्र बनाने पर सहमति बन गई।

ललितकला विभाग से संबद्ध होगा नाट्यकला

नाट्यकला के पाठ्यक्रमों को ललितकला विभाग में संबद्ध करने पर विचार किया गया। अब यह नाट्यकला के पाठ्यक्रम ललितकला विभाग में संचालित होंगे।

मानविकी संकाय में शामिल होगा बीए व एमए शिक्षाशास्त्र
एमए शिक्षाशास्त्र को शिक्षाशास्त्र संकाय से हटाकर दोबारा मानविकी संकाय में करने पर विचार किया गया।