25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika impact- विदेश मंत्री ने पूर्वांचल की बेटी दीपिका को दिया मदद का भरोसा

पत्रिका की खबर को विदेश मंत्री ने लिया संज्ञान, दीपिका को ट्वीट कर कहा मंत्रालय उनके साथ। अमेरिका स्थिति भारतीय दूतावास को दिए निर्देश।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Nov 10, 2016

Sushma Swaraj

Sushma Swaraj

वाराणसी. पूर्वांचल के आजमगढ़ की रहने वाली दीपिका पांडेय की मुसीबतें दूर होती नजर आ रही हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पत्रिका की खबर को संज्ञान लिया है। उन्होंने न केवल दीपिका को ट्वीट कर कहा है कि दुःख की घड़ी में विदेश मंत्रालय उनके साथ है, बल्कि अमेरिका स्थिति भारतीय दूतावास को आवश्यक निर्देश दिया है दीपिका की मदद के लिए।




दीपिका के भाई ने पत्रिका को दिया धन्यवाद
दीपिका के मुंहबोले भाई डिरेकाकर्मी अविनाश पाठक ने पत्रिका को ह्वाट्सएप संदेश के मार्फत बधाई दी है। उन्होंने पत्रिका द्वारा 20 अक्टूबर से लगातार चलाई जा रही खबरों के लिए पत्रिका टीम के प्रति आभार जताया है।

avinash






करवा चौथ को दीपिका के पति का हो गया था निधन
बता दें कि आजमगढ़ निवासी दीपिका के पति साफ्टवेयर इंजीनियर हरिओम का गत 19 अक्टूबर (करवा चौथ) के दिन बोस्टन में हर्ट अटैक से हो गया था निधन। उस वक्त दीपिका गर्भवती थी। तभी अविनाश ने पत्रिका से संपर्क किया। 20 अक्टूबर से पत्रिका लगातार दीपिका की मदद के लिए खबरें चला रहा है। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को ट्वीट किया गया। इस बीच सात नवंबर को दीपिका ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद भी पत्रिका ने खबर चलाई। सबसे बड़ी समस्या दीपिका और नवजात बच्ची को अमेरिका से भारत लाना है। उसके लिए वीजा, पासपोर्ट बनवाना है। बच्ची को भारतीय नागरिकता हासिल हो इसके लिए ओसीआई (ओवर सीज सिटिजन ऑफ इंडिया) कार्ड बनवाना है। ये सारे काम विदेश मंत्रालय के सहयोग के बिना संभव नहीं। ऐसे में दीपिका के भाई रेलवे कैंसर इंस्टीट्यूट, वाराणसी के डॉ. अजय चौबे, मुंहबोले भाई डीरेकाकर्मी अविनाश पाठक सहित पत्रिका ने लगातार विदेश मंत्री को ट्वीट किया। इसे अब विदेश मंत्री ने संज्ञान लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया है।


ये भी पढ़ें- narendra-modi-1437329/⁠⁠⁠⁠">प्रधानमंत्री जी, इस भाई की भी सुन लें फरियाद, बहन परदेश में है संकट में