बता दें कि आजमगढ़ निवासी दीपिका के पति साफ्टवेयर इंजीनियर हरिओम का गत 19 अक्टूबर (करवा चौथ) के दिन बोस्टन में हर्ट अटैक से हो गया था निधन। उस वक्त दीपिका गर्भवती थी। तभी अविनाश ने पत्रिका से संपर्क किया। 20 अक्टूबर से पत्रिका लगातार दीपिका की मदद के लिए खबरें चला रहा है। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को ट्वीट किया गया। इस बीच सात नवंबर को दीपिका ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद भी पत्रिका ने खबर चलाई। सबसे बड़ी समस्या दीपिका और नवजात बच्ची को अमेरिका से भारत लाना है। उसके लिए वीजा, पासपोर्ट बनवाना है। बच्ची को भारतीय नागरिकता हासिल हो इसके लिए ओसीआई (ओवर सीज सिटिजन ऑफ इंडिया) कार्ड बनवाना है। ये सारे काम विदेश मंत्रालय के सहयोग के बिना संभव नहीं। ऐसे में दीपिका के भाई रेलवे कैंसर इंस्टीट्यूट, वाराणसी के डॉ. अजय चौबे, मुंहबोले भाई डीरेकाकर्मी अविनाश पाठक सहित पत्रिका ने लगातार विदेश मंत्री को ट्वीट किया। इसे अब विदेश मंत्री ने संज्ञान लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया है।