दीपावली पर बनारस की फूल मंडियों में वाराणसी के अलावा आस-पास के जिलों के किसान आते हैं। इंग्लिशिया लाइन किसान फूल मंडी के संचालक प्रमोद दूबे ने बताया कि इस बार लोहता, राजातालाब, घमहापुर, बिरभानपुर, मिल्कीचक, जाल्हूपुर, जमुआ बाजार सहित मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली व आस-पास के जिलों के किसाना आये हैं।