27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल ने घटाया मुनाफा, मजदूरी निकालना हुई मुश्किल

बनारस से दिल्ली व पश्चिम बंगाल भेजे जा रहे फूल व माला

2 min read
Google source verification

image

Devesh Singh

Oct 29, 2016

Farmers

Farmers

वाराणसी. धनतेरस के साथ ही रोशनी का पर्व दीपावली शुरू हो चुका है। दीपावली पर लोग अपने घरों व दुकानों को रंग-बिरंगे झालरों के साथ ही फूलों व मालाओं से सजाते हैं। दीपावली आने से पहले ही फूल व माला की मांग बढ़ जाती है। दीपावली को देखते हुए पहले से ही बनारस के फूल मंडियों में फूल व माला की खरीद व बिक्री शुरू हो जाती है और दीपावली से पहले व्यापारियों का आना शुरू हो जाता है, जो दीपावली तक बना रहता है। बनारस की मंडियों में वाराणसी के आस-पास जिलों से फूल व माला आता है और यहां से शहर के अलावा अन्य जगहों के लिए भेजा जाता है।




Flowersपैदावार अच्छी होने से मुनाफा हुआ कम, मजदूरी निकालन मुश्किल
किसानों को पूरे साल दीपावली का इंतजार रहता है। किसानों को उम्मीद होती है कि दीपावली पर अच्छी कमाई होगी, जिससे उनकी लागत व मजदूरी भी निकल जायेगी। इंग्लिशिया लाइन स्थित किसान फूल मंडी में आये किसानों ने बताया कि दीपावली पर फूल व माला बेचकर वह अपना लागत व मजदूरी निकालकर अच्छी कमाई कर लेते हैं। लेकिन इस बार फूलों की पैदावार अच्छी हुई है, जिससे पिछले बार की तुलना में कमाई कम हुई है। वहीं भदोही से किसान पिंटू ने कहा कि इस बार मंडी में बहुत माला व फूल आ गया है, इससे खपत हो गयी है। उन्होंने कहा कि खपत कम होने से लागत तो निकल जायेगी पर मजदूरी निकालना मुश्किल हो गया है।

1000 से 1600 रूपये प्रति सैकड़े बिका माला
इंग्लिशिया लाइन किसान फूल मंडी के संचालक प्रमोद दूबे ने बताया कि इस बार माला के दामों में पिछले की अपेक्षा गिरावट आयी है। उन्होंने बताया कि इस बार 1000 से 1600 रूपये प्रति सैकड़े तक माला बिका। उन्होंने बताया कि पिछले साल लगभग चार हजार से छह हजार रूपये प्रति सैकड़े तक माला बिका था।

वाराणसी के आस-पास के जिलों से आते हैं किसान
दीपावली पर बनारस की फूल मंडियों में वाराणसी के अलावा आस-पास के जिलों के किसान आते हैं। इंग्लिशिया लाइन किसान फूल मंडी के संचालक प्रमोद दूबे ने बताया कि इस बार लोहता, राजातालाब, घमहापुर, बिरभानपुर, मिल्कीचक, जाल्हूपुर, जमुआ बाजार सहित मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली व आस-पास के जिलों के किसाना आये हैं।

दूसरे राज्यों में भी फैला रहे खुशबू
प्रमोद दूबे ने बताया कि पैदावार अच्छी होने की वजह से इस बार दूसरे राज्यों में भी फूल व माला भेजा गया। उन्होंने बताया नई दिल्ली, कोलकाता व सिलीगुडी तक यहां के माला व फूल गया है। बताया कि बनारस से सिलीगुडी पहली बार फूल व माला गया है।

सुरक्षा की दृष्टि से लगा सीसीटीवी कैमरा
प्रमोद तिवारी ने बताया कि किसान फूल मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी में चार सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिससे पूरे मंडी की गतिविधियों को रिकाॅर्ड किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image