गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में आलू के किसान योगी सरकार से नाराज हैं। किसानों ने अपनी नराजगी कुछ इस तरह जाहिर किया कि सभी लोग हैरान हो गए। किसानों ने गाजीपुर जिला मुख्यालय पहुंचकर वहां सड़क पर सैकड़ों क्विंटल आलू फेंक दिया। लोग उसी आलू पर से गाड़ियां लेकर आते-जाते रहे। यही नहीं किसानों ने छुट्टा पशुओं की समस्या से तंग आकर अपने साथ ट्रकों में भरकर लाए पशुओं को मुख्यालय पर ही हांक दिया। बाद में जब एसडीएम सदर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो लोग उनसे भी उलझ गए। ये सारा प्रदर्शन किसान महासभा की अगुवाई में किया गया। किसानों ने जमकर योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।