19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VDA के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे किसान

हाईकोर्ट का नोटिस लेने से कतराने का वीडीए पर लगाया आरोप। झूठा,बेबुनियाद आरोप लगवाकर किसानों को अपमानित करने की साजिश।

2 min read
Google source verification
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसान

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसान

वाराणसी. मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने विकास प्राधिकरण पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वीडीए के अधिकारी कह रहे हैं कि किसानों ने 2003 में मुआवजा ले लिया फिर भी जमीन नहीं छोड़ रहे हैं। यह सरासर का झूठा और बेबुनियाद आरोप है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्वेता राय का। उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि 2003 में लगभग तीन दर्जन किसान जिनकी जमीन पर विवाद था या भौतिक रूप से जिनके पास जमीन नहीं थी, विश्वसुन्दरी रोड एवं रेलवे लाईन के लिए जिनकी जमीन चली गई थी केवल पेपर में नाम था या उन्हें साजिश के तहत 5000 रूपया प्रति बिस्वा के हिसाब से मुआवजा दिया गया। लेकिन कुल 1194 किसानों की जमीन तो वीडीए ने यू ही ले ली, उसके लिए न तो किसानों से अनुमति ली गई न उन्हें मुआवजा दिया गया। यह कानून का खुला उल्लंघन है। इतना ही नहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में किसानों द्वारा 2011 में दर्ज मुकदमें की नोटिस तक नहीं ले रहा वीडिए। बल्के डैमेज कंट्रोल के लिये साजिशन बेबुनियाद आरोप लगाकर स्वाभिमानी किसानों पर झूठा आरोप लगा कर किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाया है।


मोहनसराय बैरवन में रविवार दोपहर बाद दो बजे हुई किसानों की आपात बैठक में ये बातें श्वेता राय ने कहीं। बैठक में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि सोमवार को किसान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी कार्यालय पहुंच कर वाराणसी विकास प्राधिकरण के खिलाफ मान हानि मुकदमा का मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दे कर मुकदमा दर्ज कराएंगे। किसानों ने विकास प्राधिकरण के झूठे आरोप की सर्वसम्मति से भर्त्सना की। श्री राय ने आरोप लगाया कि किसानों के व्यापक हितों के लिए बने भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का अनुपालन करने की जगह आरोप लगवाकर भाजपा सरकार ने किसानों के स्वाभिमान को चोट पहुंचायी है।


बैठक में प्रेम चन्द गुप्ता, दिनेश तिवारी,बिटना देवी, सुरेन्द्र डाक्टर, विजय गुप्ता, राणा चौहान, बद्री यादव,सौरभ यादव,, मंजू पटेल, सीमा देवी, खिलाड़ी उपाध्याय, प्रदीन मिश्रा, अमृत लाल पटेल, दुर्गा यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना ने की जबकि संचालन विरेन्द्र उपाध्याय ने किया और मेवा पटेल ने आभार जताया।