
संदीप सिंह
वाराणसी. अभिनेता संजय दत्त की 22 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘भूमि’ को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने पत्रिका से खास बातचीत की। उन्होने कहा कि एक बाप और बेटी के रिश्ते की शानदार कहानी का चित्रण इस फिल्म में किया गया है। ये फिल्म लोगों के मनोरंजन के साथ ही एक संदेश भी देगी कि बेटियां हमारे जीवन की अहम कड़ी हैं। साथ ही ये भी बताया कि इस फिल्म को बनाने में लगभग चार साल से अधिक वक्त लगा है। जिसकी ज्यादातर शूटिंग आगरा और चंबल में हुई है।
ऐसे आया ‘भूमि’ बनाने का आइडिया
प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि मैं जब भी टेलीविजन, रेडियो के सामने बैठता तो बेटियों के खिलाफ होती घटनाओं को लेकर मैं व्यथित होता था। मेरे मन में हमेशा ये सवाल आता था कि हमारे समाज का दायित्व दो ही लोगों पर तो है। एक स्त्री और दूसरा पुरूष, आखिर बेटियों-महिलाओं को उनका सम्मान क्यूं नहीं मिल पाता। फिर संदीप ने ठान लिया कि उन्हे एक ऐसी फिल्म बनानी है जो बेटियों के सम्मान के लिए एक संदेश दे सके। संदीप का मानना है कि बेटियों के सम्मान की शुरूआत हर पिता की दहलीज से होनी चाहिये। जिसे लेकर इन्होने बाप-और बेटी के रिश्ते पर ये फिल्म बनाई। बतादें कि फिल्म नें अभिनेता संजय दत्त ने अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के पिता की भूमिका निभाई है।
ट्रेलर लांच, भूमि के गानों ने मचाया धमाल
बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही इसे काफी सराहा जा रहा है। साथ ही भूमि के गानों ने भी धूम मचाई है। खासकर सनी लियोनी पर फिल्मया गया सांग ट्रिप्पी-ट्रिप्पी इस समय खासा चर्चा में है जिसे गायिका नेहा कक्कर ने आवाज दिया है। इस फिल्म में कुल सात गानें हैं। एक गाने को राहत फतेह अली खान और एक को खुद संजय दत्त ने आवाज दिया है।
‘मैरीकाम’ और ‘सरबजीत’ ने संदीप को दी बड़ी पहचान
2014 में ‘मैरीकाम’ और 2016 में रिलीज हुई फिल्म सरबजीत ने प्रोड्यूसर संदीप सिंह को अलग पहचान दी। जिसके बाद से ही इनके नाम की धमक फिल्मी दुनियां में लोगों के सर चढ़कर बोलने लगा। संदीप सिंह की ‘सरबजीत’ को कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिले। ये फिल्म आस्कर की सूची में भी शामिल हुई थी। प्रोड्यूसर संदीप सिंह ‘भूमि’ के बाद अभिनेता संजय दत्त के साथ फिल्म ‘मलंग’ भी बनाने जा रहे हैं। जिसकी शूटिंग बनारस में होनी है। इसके लिए भी टीम ने काम शुरू कर दिया है।
Published on:
30 Aug 2017 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
