2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारसी युवाओं को फिल्म निर्देशन की कला सिखाएगी कीर्तिकुमार की संस्था

वो दिन दूर नहीं जब काशी के युवा बड़े पैमाने पर बॉलीवुड में काम करते नजर आएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए मशहूर फिल्म निर्देशक कीर्तिकुमार ने पहल की है। कीर्तिकुमार और बॉलीवुड अभिनेता गोविंद की मां निर्मला देवी बनारस की मूल निवासी रही हैं। ऐसे में इन दोनों भाइयों का काशी से बेहद लगाव है। ऐसे में कीर्ति कुमार बनारस के उच्च शिक्षण संस्थानों से टाइअप कर युवाओं को फिल्म लाइन की बारिकियां सिखाने वाले हैं।  

2 min read
Google source verification
फिल्म निर्देशक कीर्तिकुमार और बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा

फिल्म निर्देशक कीर्तिकुमार और बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा

वाराणसी. धार्मिक, आध्यात्मिक और शिक्षा की ही नहीं काशी का रंग भूमि से भी गहरा नाता रहा है और आज भी है। यहां के कई युवा कलाकार फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन कर चुके हैं। काशी में फिल्मी एक्टर बनने लायक टैलेंट की कमी नहीं। बस उन्हें तराशने वाला चाहिए था। वो कमी अब मशहूर फिल्म निर्देशक और बॉलीवुड स्टार गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार पूरा करने वाले हैं। कीर्तिकुमार ने यूपी की राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय से पहले ही करार कर चुके हैं अब वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और डॉ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से करार की तैयारी है।

विद्यापीठ व संस्कृत विवि से एमओयू की तैयारी

कीर्तिकुमार के अनुसार लखनऊ विश्वविद्यालय से करार हृो चुका है। अब बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से करार (एमओयू) की तैयारी है। बताया कि ये एमओयू निर्मला देवी अरुण कुमार ट्रस्ट के बीच होगा। करार होते ही वाराणसी के युवाओं के फिल्मी दुनिया यानी बॉलीवुड में काम करने का सपना पूरा होगा। उन्हें इसके लिए कहीं जाना नहीं होगा बल्कि निर्मला देवी अरुण कुमार ट्रस्ट बनारस में ही फिल्मी दुनिया की बारीकियों से अवगत कराएगा।

अल्पकालिक पाठ्यक्रम संचालित होगा

बकौल कीर्ति कुमार बनारस के उच्च शिक्षा संस्थानों संग उनकी फिल्मी संस्था फिल्म संबंधी अल्पकालिक पाठ्यक्रम (शार्ट टर्म कोर्स) संचालित करेगी। इस दौरान युवाओं को फिल्म निर्माण संबंधी सारी जानकारी दी जाएगी। इसके तहत स्क्रिप्ट लेखन, संवाद (डायलॉग), निर्देशन, प्रोडक्शन, कैमरा वर्क, स्क्रीन प्ले, एक्टिंग व संपादन स्किल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बॉलीवुड के नामचीन सितारे और निर्देशकों को समय-समय पर आमंत्रित किया जाएगा। टैलेंटेड स्टूडेंट्स को फिल्म के सेट पर प्रशिक्षण व इंटर्नशिप भी दी जाएगी।

मूल्य आधारित फिल्म पर होगा जोर
कीर्ति कुमार के अनुसार लखनऊ हो या बनारस यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के युवा अपनी परंपरा और माटी से जुड़े हैं। ऐसे में उन्हें प्रशिक्षित कर मूल्य आधारित (वैल्यू बेस्ड) फिल्म बनाई जाएगी।