
लाइसेंसी पिस्टल से की गई थी फाइनेंस कंपनी के सीजर की हत्या, दो गिरफ्तार
वाराणसी। फूलपुर थानाक्षेत्र के बाबतपुर चौकी अंतर्गत सगुनहा ओवरब्रिज पर फाइनेंस कंपनी के सीजर की हत्या में शामिल हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े अपराधियों ने अपना जुर्म क़ुबूल लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल .32 बोर भी बरामद की है। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इन लोगों से जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने क़िस्त को लेकर बताया तो उन्होंने गाडी आगे बढ़ा दी। दोबारा ओवरटेक करके गाड़ी रोकी गई तो क्रोध में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में अभियुक्त और संरक्षण देने के आरोप में अभियुक्त के भाई जिसके नाम पर गाड़ी है उसे, गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो अन्य आरोपी जो कार में सवार थे उनकी तलाश की जा रही है।
ऐसे गए पकड़े
रविवार को हुई फाइनेंस कंपनी के हत्यारों को पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या के मामले में मृत वीर बहादुर सिंह के भाई की तहरीर की आधार पार मुकदमा पंजीकृत कर कार संख्या UP70LT4083 के बारे में पता लगाना शुरू किया और सर्विलांस की सहायता ली गयी तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामसूरत सिंह निवासी कसैयावर, पोस्ट बमैला थाना हड़िया और भरत सिंह निवासी कसैयावर, पोस्ट बमैला थाना हड़िया प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया।
मिली हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है, जो की लाइसेंसी है और इसका हत्या में प्रयोग किया गया था। फिलहाल अभी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
09 Jan 2024 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
