
राजकुमार सिंह गौतम
वाराणसी. यूपी के गाजीपुर जिले की जमानियां विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक रहे डॉ. राजकुमार सिंह गौतम और उनकी पत्नी के खिलाफ जालसाजी और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा वाराणसी के कैट थाने में सीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गय है। इन लोगों पर दस्तावेजों में हेरफेर कर जमीन के टुकड़े को राजस्व कर्मियों से मिलकर अपने नाम कराने का आरोप है।
बलिया जिले के रेवती थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर गांव के रहने वाले मैथिलीशरण सिंह का आरोप है कि 1987 में उनके पिता ने वाराणसी के शिवपुर इलाके में जमीन खरीदी। कुछ समय बाद पिता का निधन हो गया तो परिवार के साथ वराणसी से बाहर चले गए। आरोप है कि इसी बीच विधायक और अन्य लोगों ने कागजात में हेरफेर करके राजस्वकर्मियों की मदद से जमीन का वह टुकड़ा अपने नाम करा लिया।
उनका दावा है कि शिकायत करने पर उन पर हमला कराया गया और जान से मारने की धमकी भी मिली। शिकायत की लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने सीजेएम कोर्ट का सहारा लिया।
बताते चलें कि मूल रूप से गाजीपुर जिले के करंडा ब्लॉक अन्तर्गत मैनपुर गांव निवासी डॉ. राजकुमार सिंह गौतम साल 2007 के विधानसभा चुनाव में जमानियां विधायक बने। 2012 में वह गाजीपुर विधानसभा से लड़े लेकिन हार गए। गौतम वाराणसी के गिलट बाजार में रहते हैं और होटल और जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
Published on:
25 Aug 2019 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
