
वाराणसी में लल्लू जी टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग
वाराणसी। वाराणसी सबसे बड़े टेंट व्यवसायी लल्लू जी डेरा वाले के वाराणसी के पियरी स्थित गदाम में लगी विकराल आग ने लाखों का सामान जलाकर खाक कर दिया। अभी भी फायर सर्विस के कर्मी वेयर हाउस में पानी डालकर उसे ठंडा करने की कवायद कर रहे हैं। फायर ऑफिसर के अनुसार आग लगने का कारण पटाखा हो सकता है फिलहाल जांच की जा रही है। बता दें कि इस गोदाम में लकड़ी का सामान और कपडे रखे थे जिस वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और 3 बजे से लगी आग को 6 बजे सुबह के बाद काबू में लाया जा सका। मौके पर आधा दर्जन दमकल ने आग बुझाने में मशक्कत की वहीं मौके पर एसीपी दशाश्वमेध भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
लपटें निकलता देख मोहल्ले में मचा हड़कंप
वाराणसी के सबसे बड़े टेंट कारोबारी लल्लू जी टेंट हाउस के ओनर सुबोध अग्रवाल वाराणसी के रहने वाले हैं और उनकी मुख्य शाखा वाराणसी के चौक थानाक्षेत्र पियरी इलाके में है। यहीं एक बड़ा गोदाम भी है। रविवार रात टेंट हाउस में दीपावली की पूजन के बाद सुबोध अग्रवाल घर चले गए और एक कर्मचारी टेंट हाउस में सो गया। भोर में लगभग तीन बजे के आस-पास गोदाम से लपटें निकलने लगी तो मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मोहल्ले वालों ने फौरन इस बात की सूचना सुबोध अग्रवाल और फायर सर्विस और पुलिस को दी।
सुबह तक होती रही मशक्कत
बड़ी आग की सूचना पर दर्जन भर गाड़ियां चेतगंज फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। इधर एसीपी दशाश्वमेध भी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले इलाके की लाइट कटवाई और आस-पास के मकानों को खाली करवाया। इसके बाद फायर सर्विस ने आग बुझाना शुरू किया। आग इतनी विकराल थी की बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सामने की आग बुझी तो गोदाम के अंदर फायर फाइटर्स दाखिल हुए पर अंदर धुंए से उनका दम घुटन लगा। इसपर उन्हें आक्सीजन सिलेंडर लगाना पड़ा।
सुबह बुझी आग
सुबह 6 बजे के बाद फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया पर जल रहे सामानों से उठ रहे धुंए ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं, जिसके बाद फायर फाइटर्स ने अंदर घुसकर जले हुए सामानों पर पानी डालना शुरू किया, जिसके बाद धुंआ कुछ कम हुआ। व्यापारी के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है। कागजातों को देखने के बाद नुकसान का सही आकलन हो पाएगा।
Updated on:
13 Nov 2023 10:38 am
Published on:
13 Nov 2023 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
