
सोमवार को वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के शिव विहार कॉलोनी में घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई इससे दिन में सोते समय रिटायर एयरफोर्स कर्मी दया शंकर गुप्ता की झुलसकर मौत हो गई। कमरे से धुंआ निकलते देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन टी. सरवणन, एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल कुमार, सारनाथ और जैतपुरा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया।
अधिकारियों ने देखा कि घर के अंदर दया शंकर गुप्ता का शव बिस्तर पर पड़ा था और वह बुरी तरह झुलस चुके थे। मामले की जानकारी पाकर लालपुर इलाके में रहने वाली उनकी बेटी शशिकला मौके पर पहुंची। पिता का यह हाल देख वह दहाड़ मार रोने लगी। बता दें कि दया शंकर गुप्ता के दो लड़के हैं। जो परिवार के साथ बंगलूरू में रहते हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।
Published on:
16 Dec 2024 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
