28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU हॉस्पिटल की OT में लगी आग से मचा हड़कंप

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर में मंगलवार की सुबह आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के चलते ऑक्सीजन पैनल में लगी। देखते ही देखते पूरे पैनल में अपने आगोश में ले लिया। इसके चलते ओटी ही क्या पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

2 min read
Google source verification
बीएचयू हॉस्पिटल की ओटी में लगी आग

बीएचयू हॉस्पिटल की ओटी में लगी आग

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते ऑक्सीजन पैनल में आग लगी और पल भर में ही पूरे पैनल को आगोश में ले लिया। आग लगते ही अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में आया और सबसे पहले ओटी के लिए आए मरीजों को वहां से हटाया गया। लेकिन आग के चलते पूरे अस्पताल परिसर में मरीज और तीमारदार दहशत में आ गए। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चारों ओर शोर मचने लगा।

मरीजों को सबसे पहले हटाया गया ओटी सेः एमएस

अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने के संबंध में सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक (एमएस) प्रो. केके गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर में एक पैनल होता जिससे इलेक्ट्रिसिटी के साथ ऑक्सीजन भी सप्लाई होती है। उस पैनल में ही अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। ऐसे में सबसे पहले मरीज़ और स्टाफ को सिक्योर किया फिर जिनके ऑपरेशन होने थे उन्हें अल्टरनेटिव ओपरेशन थियेटर्स में ट्रांसफर किया गया है। आग लगने से पूरा पैनल जल गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख के आस पास है। एमएस ने बताया कि आग लगते ही अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने फौरन फायर एक्सटेंशन से ही आग पर काबू पा लिया। कोई भी जनहानि नहीं हुई है। सभी मरीज़ और कर्मचारी और डॉक्टर्स सुरक्षित हैं।

जांच कमेटी गठित
इस मुद्दे पर कलेक्टरर कौशलराज शर्मा ने बताया कि बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर सर्जरी विभाग के आपरेशन थिएटर नंबर 2 में सीलिंग से नीचे पेंडेंट में चिंगारी से आग लगी। इसे वहीं पड़े फायर एक्सटिंगूईशर से बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग बुझ चुकी थी। बताया कि जब आग लगी उस समय ऑपरेशन थिएटर खाली था। इससे कोई मरीज हताहत नहीं हुआ ना ही मरीजों में अफरा तफरी मची। ऐहतियादन इस एक ऑपरेश थिएटर को एक दिन बंद रखा जाएगा। अन्य ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी जारी रहेगी। आग लगने के कारणों की जांच के लिए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।