
वाराणसी में AQI पहुंचा 176, शुद्ध हवा हुई खराब
वाराणसी। दीपवाली का उत्साह हर खास और आम के सर रविवार देर तक चढ़कर बोला। गलियों से लेकर सड़कों और सड़कों से लेकर काशी के अद्भुत और अलौकिक घाटों तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा। इस आतिशबाजी ने जहां लोगों को क्षणिक उत्साह दिया वहीं शहर की आबोहवा पर अपना प्रभाव डाला और शुद्ध हवा ने आतिशबाजी में भरे गए बारूद के धुओं में फंस कर दम तोड़ दिया। वाराणसी में इस समय हवा की क्वालिटी खराब स्तर पर है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार वाराणसी में इस समय 176 AQI है। यहां मेन पॉल्यूशन 2.5PM यह खराब की श्रेणी में हैं। ऐसे में बुजुर्ग जो बीमार हैं और बच्चे जिनके फेफड़े अभी विकसित हो रहे हैं उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
अर्दली बाजार में हवा सबसे खराब
दीपवाली की रात बीतने के बाद वाराणसी में एयर क्वालिटी को गहरा धक्का लगा है। सुबह 8 बजे वाराणसी में AQI 176 के स्तर पर था जो खराबा की श्रेणी में हैं। देश में पटना में सबसे अधिक AQi 425 दर्ज किया गया है। शहर के अललग AQI मीटर में सबसे अधिक खराब हवा अर्दली बाजार इलाके की है जहां 180 AQI सुबह 8 बजे दर्ज किया गया है। निराला नगर के AQI रीडर में 176 और मलदहिया में 174 AQI रीड किया है। दीपवाली से इन इलाकों में ज्यादा प्रदूषण हुआ है।
BHU में भी बढ़ा AQI
हमेशा ग्रीन लेवल में रहने वाले BHU में भी दीपावली की रात हुई आतिशबाजी ने यहां का भी AQ लेवल बिगाड़ दिया। सोमवार की सुबह IESD Banaras Hindu University में दर्ज आंकड़े के मुताबिक़ बीएचयू का AQ लेवल 176 पर ही जो खराब माना जाता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और आतिशबाजी के कम इस्तेमाल करने की जरूरत है।
न्यूज डाटा सोर्स : https://www.aqi.in/in/dashboard/india/uttar-pradesh/varanasi
Updated on:
13 Nov 2023 09:25 am
Published on:
13 Nov 2023 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
