
वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत कैंटोन्मेंट एरिया में स्थित जेएचवी मॉल में घुसकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मलदहिया स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया है।

घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर बाद करीब साढ़े बजे तीन युवक मॉल में पहुंचे। इन तीनों में से दो युवक बाहर चले गए। बाहर गए युवकों में से एक गेट पर ही रुका था। मॉल के अंदर पहुंचे एक बदमाश ने वहां जूते के शो रूम में काम करने कर्मचारी प्रशांत के बारे में पूछा।

कर्मचारी के नहीं मिलने पर बदमाश ने असलहा निकालकर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा । इसी बीच आसपास के दुकानदार और कर्मचारी वहां जुट गये और बदमाश को पकड़ लिया। छीनाझपटी में बदमाश की पिस्तौल गिर गई । गेट पर खड़े दूसरा बदमाश साथी को घिरता देख मॉल के अंदर घुस ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी ।

गोलियों की आवाज से मॉल में भगदड़ मच गई, मौके का फायदा उठाते हुए बदमाश असलहा लहराते हुए वहां से फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

घायलों को पास के मलदहिया स्थित नर्सिंग होम लाया गया जहां से गोपी और सुनील को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इन दोनों की ट्रामा सेंटर पहुंचते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। दो अन्य घायल चंदन और विशाल का इलाज मलदहिया के सिंह नर्सिंग होम में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री, आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, डीएम, एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। सभी आला अफसर खुद ही घटना की तफ्तीस में जुटे हैं, फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।

पुलिस का कहना है कि हमलावरों का सुराग मिल चुका है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। यह मॉल चंदौली से सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल का है।

सुरक्षित क्षेत्र में बना जेएचवी मॉल में देशी- विदेशी पर्यटक भी आते हैं व यहां तलाशी लेने और मेडल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जाता है । इसके बाद भी बदमाश असलहा लेकर पहुंच गये और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया । जिसके बाद से सभी हैरान है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।