17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच मिनट 15 सेकेंड के शंखनाद से शुरू हुई साल की पहली गंगा आरती, वैदिक मन्त्रों के बीच हुई लोक कल्याण की कामना

धर्म की नगरी काशी में मां जाह्नवी के तट पर साल के पहले दिन का अद्भुत स्वागत किया गया। घंटे-घड़ियाल, डमरुओं का नाद और शंख ध्वनि ने माहौल को आध्यात्मिक बना दिया था। इस दौरान पांच मिनट 15 सेकेंड का शंखनाद सुनकर लोग भाव विभोर हो उठे।

2 min read
Google source verification
Varanasi Happy New Year Ganga Arti

अद्भुत शंखनाद से शुरू हुई साल की पहली गंगा आरती, लोक कल्याण की हुई प्रार्थना

वाराणसी। साल के पहले दिन काशी में आस्था का जन सैलाब उमड़ा था। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से गंगा तट तक आस्था की लड़ी पिरोई हुई थी। आस्थावानों ने साल के प्रथम दिन गंगा स्नान के बाद जहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। वहीं देर शाम गंगा तट पर एकत्रित होकर मां जाह्नवी की प्रथम दिन अद्भुत गंगा आरती देखी। इस आरती में काशी के प्रसिद्ध शंखवादक चौबेपुर के रामजन्म योगी ने शंख को 5 मिनट 15 सेकेंड तक बजाकर लोगों को मंतमुगध कर दिया। पूरा घाट हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया। इसके बाद शुरू ही आरती को श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ देखा और मां गंगा से लोक कल्याण की कामना की।

साल के प्रथम दिन हुआ विशेष गंगा पूजन

इस संबंध में बात करते गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि साल के प्रथम दिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां गंगा की अद्भुत आरती की गई है। इसके पहले अर्चकों ने मां गंगा की वैदिक रीती और मन्त्रों से विशेष पूजा कर मां से काशी और सृष्टि की कल्याण की कामना की। इस दौरान घंटों-घड़ियालों और डमरुओं की नाद से घाट गुंजायमान रहा। वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काशी के प्रसिद्ध शंखवादक रामजन्म योगी ने 5 मिनट से अधिक शंखनाद किया।

सात साल की उम्र से कर रहे अभ्यास

काशी के चौबेपुर के रहने वाले रामजन्म योगी के पीएम मोदी भी कायल हैं। उनके शंख वादन का चर्चा भारत के हर राज्य में है। उन्होंने बताया कि आज 5 मिनट का शंखनाद किया है, जो मां गंगा के आशीर्वाद से पूरा हो सका। उन्होंने बताया कि जब वह 7 वर्ष के थे तभी से यह ठान लिया था कि कुछ अलग पहचान बनानी है इसलिए शंख बजाने का अभ्यास उसी समय से शुरू किया और आज उसे देर तक बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से बजा रहा हूं।