कोलकाता से जयपुर जा रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर करवाई गई। यह फ्लाइट इंडिगो की थी। जानकारी के अनुसार विमान में मौजूद एक यात्री की तबियत खराब होने पर यह लैंडिंग करवाई गई।
पायलट ने वाराणसी में लैंडिंग करवाने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से अनुमति मांगी। इसके बाद प्लेन की सफल लैंडिंग करवाई गई। यहां यात्री को उतारने के बाद फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना हुई।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-114 गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट से शाम 6 बजकर 25 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन फ्लाइट अपने 20 मिनट लेट 6 बजकर 45 मिनट पर टेक ऑफ कर पाई।
फ्लाइट को रात 8 बजकर 50 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होना था, लेकिन इससे पहले ही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जयपुर में खराब मौसम के कारण स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई। करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाइट आसमान में ही लैंडिंग का इंतजार करती है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर फ्लाइट की लैंडिंग करवाई।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने फ्लाइट को होल्ड पर रखा। करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाइट जयपुर के आसमान में ही लैंडिंग का इंतजार करती रही। 20 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से परमिशन मिलने पर पायलट ने फ्लाइट की सफल लैंडिंग करवाई।
Published on:
20 Jun 2025 10:46 am