19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता से जयपुर जा रही फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, जानें क्या रही वजह

कोलकाता से जयपुर जा रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी में करवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग एक यात्री की तबियत खराब होने की वजह से करवाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification

वाराणसी में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, PC- Patrika

कोलकाता से जयपुर जा रही एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर करवाई गई। यह फ्लाइट इंडिगो की थी। जानकारी के अनुसार विमान में मौजूद एक यात्री की तबियत खराब होने पर यह लैंडिंग करवाई गई।

पायलट ने वाराणसी में लैंडिंग करवाने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से अनुमति मांगी। इसके बाद प्लेन की सफल लैंडिंग करवाई गई। यहां यात्री को उतारने के बाद फ्लाइट जयपुर के लिए रवाना हुई।

कोलकाता से 20 मिनट देरी से टेकआफ किया प्लेन

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-114 गुरुवार को कोलकाता एयरपोर्ट से शाम 6 बजकर 25 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन फ्लाइट अपने 20 मिनट लेट 6 बजकर 45 मिनट पर टेक ऑफ कर पाई।

फ्लाइट को रात 8 बजकर 50 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड होना था, लेकिन इससे पहले ही फ्लाइट की वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

जयपुर में खराब मौसम की वजह से नहीं हो पाई 20 मिनट लैंडिंग

जयपुर में खराब मौसम के कारण स्टार एयरलाइंस की फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई। करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाइट आसमान में ही लैंडिंग का इंतजार करती है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क कर फ्लाइट की लैंडिंग करवाई।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने फ्लाइट को होल्ड पर रखा। करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाइट जयपुर के आसमान में ही लैंडिंग का इंतजार करती रही। 20 मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से परमिशन मिलने पर पायलट ने फ्लाइट की सफल लैंडिंग करवाई।

यह भी पढ़ें : चोरों पर भी चढ़ी नवाबी… कहीं AC चलाकर सोए कहीं मैगी बनाकर खाई और फिर मारे सिगरेट के कश