
स्पाइस जेट
वाराणसी. सूरत एयरपोर्ट से मार्च 2018 तक वाराणसी सहित कई शहरों तक फ्लाइट की सुविधा शुरू की जा सकती है। एयरपोर्ट पर पैसेंजरों की भीड़ देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन वाराणसी के लिए फ्लाइट शुरू करने को तैयार है। इससे निजी विमानन कंपनियां सूरत को अलग-अलग शहरों से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। बतादें कि Varanasi -Jaipur के बीच सीधी विमान सेवा 29 अक्तूबर से शुरू होने जा रही है। जयपुर के लिए Direct Flight Service पहली बार शुरू हो रही है। यह विमान जयपुर से सुबह 6:20 पर उड़ेगा और 8:15 बजे वाराणसी पहुंचेगा। वहीं सुबह 8:35 बजे वाराणसी से उड़ान भरेगा ओर 10:35 बजे जयपुर पहुंचेगा।
सूरत एयरपोर्ट से पिछले 6 महीनों में 5 हजार 107 उड़ानों से कुल 319300 यात्रियों ने सफर किया है। शानदार पैसेंजर ट्रैफिक के कारण सूरत एयरपोर्ट से कई विमानन कंपनियां देश के अन्य शहरों को जोड़ने के लिए उत्सुक हैं।
जूम एयर लाइंस 29 अक्टूबर से सूरत से पुणे के बीच फ्लाइट चलाने जा रही है। 1 जून से हैदराबाद, गोवा, जयपुर और 1 जुलाई से कोलकाता और पटना को सूरत से जोड़ने के बाद स्पाइस जेट द्वारा वाराणसी को भी सूरत से जोड़ने की चर्चा तेज थी।
स्पाइस जेट सूरत को वाराणसी से जोड़ने के लिए नए एयरक्राफ्ट का इंतजार कर रही है। स्पाइस जेट प्रबंधन का कहना है कि 15 हजार करोड़ रुपए में 205 छोटे-बड़े एयरक्रॉफ्ट का ऑर्डर दिया गया है। मार्च से ये एयरक्रॉफ्ट मिलने शुरू हो जाएंगे। ये सभी एयरक्रॉफ्ट अगले 10 वर्ष तक मिलते रहेंगे। प्रबंधन ने बताया कि इनमें से 50 एयरक्राफ्ट 90 सीटर होंगे। इन एयरक्रॉफ्ट को कनाडा की बॉम्बार्डियर कंपनी बना रही है। एयरक्रॉफ्ट के आते ही सूरत एयरपोर्ट को अन्य शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी जाएगी।
29 अक्टूबर से शुरू हो सकता है विंटर शेड्यूल
स्पाइस जेट प्रबंधन ने बताया कि 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल की शुरुआत होगी। इस दौरान हम जैसलमेर-जयपुर-दिल्ली फ्लाइट की शुरुआत करने जा रहे हैं। 29 मार्च से हमारा समर शेड्यूल शुरू होगा इसमें हम विभिन्न शहरों को जोड़ेंगे। हमारे नए एयरक्राफ्ट भी आने शुरू हो जाएंगे।
Published on:
20 Oct 2017 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
