मिर्जापुर के कुसियरा नदी में आई बाढ़ से लेहड़िया व पटखौली गांव में कई लोगों ने पेड़ पर चढ़ कर रात गुजारी। लोग गुरुवार को भी पेड़ पर फंसे हुए हैं । लेकिन हालात यह है कि तमाम कोशिशों के बावजूद अधिकारी मौके पर नहीं पहुँच पा रहे हैं। उधर मिर्जापुर के ही जिगना में कर्णावती नदी की बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। कर्णावती नदी का पानी कुशहा में पुल के ऊपर से बह रहा है। बाढ़ से भटेवरा, बिजयपुर, कठवइया, बौडई, कुशहां में बने पुलों पर पानी भर जाने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। तटवर्ती गांव बनवारीपुर,बरबटा, कामापुर,सदलुपुर, बुढियापुरबिजयपुर, डेरवा, पियरी भिट, बौड़ई, बघेड़ा खुर्द, का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।