23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी

सीआईएसएफ ने जांच के दौरान पकड़ा, किया पुलिस के हवाले। जांच शुरू

2 min read
Google source verification
LBS AIRPORT

LBS AIRPORT

वाराणसी. एयरपोर्ट पर जांच के दौरान सोमवार क मिला सैटेलाइट फोन। विदेशी नागरिक के सूटकेस में एक्सरे जांच में पकड़ा गया फोन। सीआईएसएफ ने किया पुलिस के हवाले। वाराणसी से कोलकाता जा रहा था विदेशी नागरिक। पुलिस और खुफिया विभाग कर रही पूछताछ। चाईना का है पकड़ा गया विदेशी नागरिक। मेड इन स्पेन का है सेटेलाइट फ़ोन। इंडिगो की फ्लाइट संख्या E716 से जा रहा था कोलकाता। पुलिस और खुफिया एजेंसियां कर रही पूछताछ।

लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर सोमवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन के साथ एक विदेशी युवक पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार चीन निवासी जहएन्यु पैन इंडिगो एयरलाइन से कलकत्ता जाने के लिए पहुंचा। बोर्डिंग पास लेकर एसएचए में जाने के लिए हैंड बैग एक्सरे मशीन में डाला। एक्सरे मशीन में सीआईएसएफ के जवानों को बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखी तो मामला खुला।

जांच करने पर सेटेलाइट फोन निकला तो यात्री का बोर्डिंग पास निरस्त कर उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फूलपुर पुलिस ने तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दी। एलआईयू व आईबी को भी सूचित किया।सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि सिक्योरटी होल्ड एरिया में सुबह शाम में विदेशी यात्री के पास प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन मिला। इस कारण यात्री को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया तथा उसकी यात्रा रद्द कर दी गई। वहीं सीओ पिंडरा ने बताया कि प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन मिलने की जांच आईबी व अन्य इंटलिजेंसी कर रही हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।


बता दें कि सेटेलाइट फोन आम नागरिक के लिए वर्जित है। यह फोन सिर्फ सेना के उच्च अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए होता है। इस फोन में नेटवर्क की समस्या नहीं होती। इसे दुनिया के किसी कोने से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे दुनिया के बड़े बड़े स्मगलर चोरी छुपके प्रयोग करते हैं।