
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
वाराणसी. इस दुनिया का सबसे खास रिश्ता दोस्ती का होता है। जैसे हर प्यार का इजहार करने के लिए वेलेंटाइन डे है, मां के लिए मदर्स डे, पिता के फादर्स डे उसी तरह दोस्त के लिए भी एक दिन है जिसे अगस्त महीने के पहले रविवार (Sunday) को मनाते हैं। जिसे फ्रेंडशिप डे कहते हैं। इस दिन दोस्त अपनी दोस्ती का इजहार करता है। इस साल यह दिन 5 अगस्त को पड़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब से हुई ? इसे क्यों मनाते हैं? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं-
फ्रेंडशिप डे का इतिहास
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। कहा जाता है कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक निर्दोष व्यक्ति को मार दिया था और जिसके दुख में उसके दोस्त ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद दक्षिणी अमेरिकी लोगों ने इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) मनाने का प्रस्ताव अमेरिकी सरकार के समक्ष रखा गया था।
इस हादसे के बाद लोगों के इस प्रस्ताव को सरकार ने पहले तो मानने से बिल्कुल मना कर दिया था लेकिन उनके गुस्से को शांत करने के लिए बाद में अमेरिकी सरकार ने लगभग 21 साल बाद 1958 में ये प्रस्ताव मंजूर कर लिया । जिसेक बाद अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने का चलन शुरू हो गया।
युवाओं के बीच है पॉपुलर
'फ्रेंडशिप डे' भारत में भी पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. ग्रीटिंग कार्ड, सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिए लोग एक दूसरे को इस दिन पर बधाई देते हैं और आजीवन सच्ची मित्रता निभाने का वचन लेते हैं।
कई देशों में अलग है तारीख
दुनिया के कई हिस्सों में फ्रेंडशिप डे मनाने की तारीख भी अलग है. भारत के साथ कई दक्षिण एशियाई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। वहीं कुछ जगहों पर इसे अगस्त के पहले रविवार को नहीं बल्कि दूसरी तारीख को मनाया जाता है. ओहायो के ओर्बलिन में 8 अप्रैल को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
बता दें कि 1997 में अमेरिकी सरकार ने प्रसिद्ध कार्टून करेक्टर 'विनी द पू' को फ्रेंडशिप डे का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर 'इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे' मनाने की घोषणा की थी।
Updated on:
04 Aug 2018 09:48 am
Published on:
04 Aug 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
