
फ्रेंडशिप डे
वाराणसी. फ्रेंडशिप डे आते ही दोस्तों के चेहरे पर एक खास खुशी देखने को मिलती है। दोस्ती दुनिया का सबसे खास रिश्ता है। फ्रेंडशिप-डे के आते ही आपको अपने पक्के देस्तों की याद आने लगती है। यह दिन महज़ दोस्तों का दिन ही नहीं, बल्कि उनके साथ बिताए गए हसीन लम्हों का खज़ाना भी है। फ्रेंडशिप डे आने के कुछ दिन पहले से ही सभी दोस्त अपनी दोस्ती का इजहार करने के लिए नये- नये गिफ्ट तलाश करते हैं। तो कोई अपने अंदाज में अपने दोस्तों की खुशी को तलाशते हैं।
इस मौके पर हम आपको बॉलीवुड के कुछ गानों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन गानों को सुनकर आपको अपने कॉलेज के दिनों या अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ बिताए यादगार पल तरोताजा हो जाएंगे। वैसे तो बॉलीवुड में दोस्ती को डेडिकेटेड कई सारी फिल्में बनी हैं, लेकिन उनके गाने तो आपको अपने दोस्तों की याद दिला देंगे।
फ्रेंडशिप-डे के आते ही आपको अपने पक्के देस्तों की याद आने लगती है। यह दिन महज़ दोस्तों का दिन ही नहीं, बल्कि उनके साथ बिताए गए हसीन लम्हों का खज़ाना भी है। ऐसे ही कुछ अनमोल खजानों मतलब दोस्ती को खुश करने का खजाना दोस्त भी ढूंढते हैं। महंगे गिफ्ट, शायरी, ग्रीटिंग, फ्रेंडशिप बैंड तो दोस्ती के इजहार के लिए अपने दोस्तों को ये सांग्स भेज सकते हैं वे बहुत खुश हो जाएंगे।
आइए देखते हैं दोस्ती पर आधारित कुछ खास बॉलीवुड सोंग्स -
सुनने के लिए यहां नीचे दिए गए गाने पर CLICK करें-
Updated on:
04 Aug 2018 07:23 pm
Published on:
04 Aug 2018 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
