22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 Summit : आज से आना शुरू होंगे विदेशी मेहमान, 6 राज्यों से लाये गए फूलों से होगा स्वागत

G20 Summit : वाराणसी में जी -20 की पहली बैठक 17 से 21 अप्रैल तक चलेगी। इस बैठक में विश्व पटल पर अपना बड़ा मुकाम रखने वाले कद्दावर नेता वाराणसी पधारेंगे। ऐसे में उनके स्वागत के लिए योगी सरकार ने फुलप्रूफ व्यवस्था की है।

2 min read
Google source verification
G20 Summit

G20 Summit : आज से आना शुरू होंगे विदेशी मेहमान, 6 राज्यों से लाये गए फूलों से होगा स्वागत

वाराणसी। जी-20 सम्मेलन की पहली बैठक काशी में 17 अप्रैल से है। ऐसे में शुक्रवार से वाराणसी में विदेशी देलीगेशंस का आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में शहर बनारस को जी-20 सम्मेलन के पहले सजा-संवार दिया गया हिअ। पुरातन नगरी की तस्वीर योगी सरकार ने बदल के रख दी है। शहर में जिस भी रुट से देलीगेशंस को गुजारना है। हर उस रुट पर ग्रीनरी के साथ ही साथ फूल उनका स्वागत करेंगे। इस स्वागत के लिए 6 राज्यों से 50 से अधिक किस्म के फूल सजाए गए हैं।

20 देशों के डेलीगेशंस का फूलों से होगा स्वागत

शुक्रवार से वाराणसी में मेहमानों के आने का क्रम शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शहर में खास फूलों से चौराहे, मेहमानों के आने-जाने के रास्तों को सजाने के साथ ही लैंड स्कैपिंग के माध्यम से आकर्षक बनाया जा रहा है। वीआईपी रूट, नमो घाट, ट्रेड फैसिलिटी सेण्टर, सारनाथ, एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को खास थीम पर सजाया गया है। प्रतिष्ठानों व अन्य जगहों पर जी-20 देशों के झंडे लगाए गए है। लैंडस्केपिंग के माध्यम से जी-20 देशों की पहचान वाली विशेष चीजों को भी आकार दिया गया है। काशी के लोगों के लिए टोपिएरी (TOPIARY) सेल्फी प्वाइंट बन गया है।

ये डेकोरेटर कर रहे कार्य

शहर को फूलों से सजाने व लैंडस्केपिंग का काम कर रहे डीके डेकोरेट के ओनर दिनेश मौर्या ने बताया कि 6 से अधिक प्रदेशों के 50 से अधिक किस्म के फूल मंगाए गए हैं। एयरपोर्ट के आस-पास व अन्य खाली जगहों को लैंड स्केपिंग के माध्यम से खूबसूरत बनाया जा रहा जा रहा। संत अतुलानन्द चौराहे पर जी-20 का लोगो और ग्रीन डॉल्फिन की आकृति लोगो का मन मोह रही है। एयरपोर्ट से मेहमानों के रुकने और घूमने के स्थान और रास्तों को डेकोरेट किया जा रहा है। वरुणा ब्रिज पर वर्टिकल गार्डन बनाया गया है और उसके आस-पास की जगहों पर बारहसिंघा, जिराफ व पशु-पक्षियों की टोपिएरी बनाई गई है। जो शहर वासियों के लिए सेल्फी पॉइंट बन गया है।

इन राज्यों से आया है फूल

डेकोरेटर ने बताया कि काशी में होने वाले फूलों के अलावा दिल्ली, आगरा, कोलकाता, बंगलूरूऔर आंध्रा प्रदेश से सजावट के सामान मंगाए हैं। वीआईपी रूटों को बेहद आकर्षक बनाया जा रहा है। नामों घाट आकर्षक फूलों से सजाया गया है। शहर में मेहमानों के गुजरने वाले रास्तों पर गमले रखे गए हैं, रोड डिवाइडर को फूलों से सजाया गया है।