22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 Summit in Varanasi: मां गंगा आरती देख निहाल हुए जी20 डेलीगेट्स, गंगा विलास क्रूज में की सवारी, देखें वीडियो

G20 Summit in Varanasi: धर्म नगरी काशी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
G20 Summit in Varanasi

G20 Summit in Varanasi: धर्म नगरी काशी में शुरू हुए जी -20 देशों के डेलीगेट्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। सम्मेलन में आए डेलीगेट्स देर शाम मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नित्य संध्या मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए डेलीगेट्स नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे। विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ डेलीगेट्स ने मां गंगा की महाआरती में शामिल हुए।

महाआरती में दिखी देव दीपावली की झलक
G-20 देशों के डेलीगेट्स के लिए रविवार को गंगा सेवा निधि के द्वारा दशाश्वमेध घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया। डेलीगेट्स का स्वागत वैदिक मंत्रोचारण के साथ गंगा तट पर किया गया। वही हर -हर महादेव के उद्घोष के साथ डेलीगेट्स का स्वागत करते हुए आयोजको ने मां गंगा की महाआरती की शुरुआत करवाई। मां गंगा की महाआरती को देव दीपावली के तर्ज पर 9 अर्चक और 18 देव कन्याओं ने सम्पन्न करवाया। वही महाआरती में काशी में होने वाली देव दीपावली पर्व की झलक देखने को मिली। घाटों को रंग -बिरंगे लाइट और फूलों के साथ दीपों से सजाया गया था। भव्य आरती देख डेलीगेट्स अभिभूत हो गए।

रिपोर्ट : फैज हसन, आयुष कुमार दुबे वाराणसी